ओवरटाइम मत करो, घर जाओ; चीन में एक-दूसरे से बात करते दिखे रोबोट, वीडियो वायरल
- viral video: वीडियो में एक छोटा रोबोट आता है और 12 दूसरे रोबोट्स को काम करते हुए देखकर उनसे कहता है कि क्या उन्हें काम से छुट्टी नहीं मिलती, क्या उन्हें अपने घर नहीं जाना।
ऑफिस में काम करते हुए अपने सहकर्मियों से कॉफी ब्रेक के लिए पूछना इंसान की आम जिंदगी का एक हिस्सा है। लेकिन अगर यही रोबोट्स करें तो निश्चित तौर पर सहज नहीं हो सकता। लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अब रोबोट भी अब एक-दूसरे के प्रति संवेदना रखते हैं और एक दूसरे को अपने घर बुलाते हैं। उन्हें ज्यादा काम करते देख उनके लिए परेशान भी होते हैं।
चीन के शंघाई के एक रोबोटिक्स शोरूम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल, वीडियो में एक छोटा रोबोट आता है और 12 दूसरे रोबोट्स को काम करते हुए देखकर उनसे कहता है कि क्या उन्हें काम से छुट्टी नहीं मिलती, क्या उन्हें अपने घर नहीं जाना। इस सवाल से सामने से एक रोबोट जवाब देता है कि उनका कोई घर नहीं है। इसके बाद छोटा रोबोट उनसे सहानुभूति दिखाते हुए कहता है कि कोई बात नहीं तुम लोग मेरे साथ मेरे घर चलो।
इस पूरी बातचीत के बाद छोटा रोबोट पलट कर चलने लगता है और उसके पीछे बाकी सभी रोबोट भी चले जाते हैं। हालांकि इसके बाद वे कहां जाते हैं इसकी कोई फुटेज नहीं दिखाई जाती है। रोबोट्स के वहां से चले जाने के थोड़ी ही देर बाद वहां पर कुछ लोग आते हैं और रोबोट्स को यहां-वहां ढूंढ़ने लगते हैं।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इन रोबोट्स का निर्माण अलग-अलग कंपनियों द्वारा किया गया था। छोटे रोबोट की पहचान एरबाई के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों रोबोट्स को बनाने वाली कंपनियों ने भी कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह पूरी तरह से असली है। कंपनियों ने कहा कि पूरी बातचीत और रोबोटों के बीच हरकतें एक प्रयोग का हिस्सा थीं। छोटे रोबोट को बनाने वाली कंपनी ने कहा कि हमनें सामने वाली कंपनी ने पहले ही अनुमति मांगी थी कि क्या हम ऐसा एक प्रयोग कर सकते हैं। उनकी अनुमति मिलने के बाद हमने अपने रोबोट को उनकी फैक्ट्री में भेजा था, जहां पर हमारे रोबोट ने इस प्रयोग में कामयाबी पाई।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को कई लोग फेक कह रहे हैं तो कई इसे डरावना कह रहे हैं। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कैसे हो सकता है, निश्चित ही यह फेमस होने के लिए बनाया है। वहीं एक और यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह डरावना है। किसी दिन अगर यह मानवता और इंसानों को अपना दुश्मन मानने लगे तो यह मानवीय सभ्यता के लिए ही खतरा पैदा कर देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।