Hindi Newsवायरल न्यूज़ Viral video of food distribution People surprised to see the speed of boys in Bhandara

भंडारा करने की डिग्री है क्या; लड़कों की पूरी-भाजी बांटने की स्पीड देख पूछ रहे लोग, VIDEO वायरल

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लड़के सुपर-फास्ट गति से भंडारे के दौरान लोगों को भोजन परोसते हुए नजर आ रहे हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 07:53 PM
share Share

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के सुपर-फास्ट गति से भंडारे के दौरान लोगों को भोजन परोसते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में चार लोग एक लंबी कतार में बैठे लोगों को खाना परोसते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये सभी पुरुष लाल शर्ट और काले पैंट में पहने हुए हैं और बेहद तेजी से काम कर रहे हैं। पहले शख्स ने कागज की प्लेटें रखीं, दूसरे ने कप फेंके, तीसरे ने कटोरे फेंके और चौथे ने प्लेट पर खाना परोसा, यह सब केवल कुछ सेकंड्स में ही होता है। सभी चीजें सटीक तौर पर प्लेट पर गिर रही थीं।

इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स ने वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई ने खाना परोसने वालों की तेजी और सटीकता की सराहना की और उनकी क्षमता को पेशेवर स्तर का बताया। एक यूजर ने लिखा, "यह तो बहुत ही प्रोफेशलन है, मैं हैरान हूं।" वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "अब इन्हें एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को ट्रेनिंग देनी चाहिए।"

कई यूजर्स ने सर्विंग की तकनीक की तारीफ करते हुए इसे खास कौशल बताया, जबकि कुछ ने मजाक में यह भी कहा कि उन्हें इस काम में प्रशिक्षण के लिए विशेष डिग्रियां मिलनी चाहिए।

हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस वीडियो की आलोचना भी की है। उनका कहना था कि जो लोग भोजन और अन्य सामग्री को लोगों की ओर बहुत तेजी से फेंकते हैं, यह एक अपमानजनक तरीका है। एक यूजर ने टिप्पणी की, "अगर आप मेहमानों का सम्मान नहीं कर सकते तो उन्हें बुलाना ही नहीं चाहिए। और अगर आप सम्मान करना नहीं जानते तो मेजबानी करने की कोशिश न करें।"

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें