बीड़ी जलाने के बाद सड़क पर फेंकी माचिस की तीली, लग गई भयंकर आग; आखिर क्या था माजरा
- आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में बीड़ी पीने के बाद शख्स ने जब सड़क पर माचिस की तीली फेंची तो यह भयंकर आग की लपटें निकलनी लगी है। सभी लगो अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कल्याणदुर्गम कस्बे में आज सुबह 11:30 बजे एक भयावह घटना घटी, जिसने सभी को चौंका दिया। घटना की शुरुआत तब हुई जब एक व्यक्ति ने बीड़ी जलाने के बाद माचिस की जलती हुई तीली को लापरवाही से फेंक दिया। इस छोटी सी चूक ने कुछ ही पलों में आग की ऊंची-ऊंची लपटों को जन्म दिया, जिसने कई दुकानों और वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि माचिस की तीली के पेट्रोल से भीगी सड़क पर गिरते ही आग की विकराल लपटें उठीं और तेजी से फैल गईं, जिससे वहां खड़ी दुकानों और वाहनों में आग लग गई।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति ने पांच लीटर पेट्रोल एक ईंधन स्टेशन से खरीदी थी लेकिन चलते समय पेट्रोल का कंटेनर लीक हो गया। पेट्रोल सड़क पर बह गया जहां कई दुकानें और वाहन खड़े थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो लोग एक दुकान के पास बातचीत कर रहे हैं। उनके ठीक सामने पेट्रोल का एक धारा बह रही है।
इनमें से एक व्यक्ति बीड़ी जलाता है और जलती हुई माचिस की तीली को फेंक देता है। माचिस की तीली पेट्रोल से गिली हुई जमीन पर गिरती है, इसके जहां-जहां पेट्रोल फैला था वहां तुरंत आग पकड़ लेती है। आग की ऊंची लपटों के बीच, बीड़ी पीने वाला और अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इतने में एक मोटरसाइकिल का टायर आग की लपटों के चपेट में आ गया। इसे देख एक शख्स अपनी गाड़ी को आग की लपटों से पहले निकालने की कोशिश करता है। हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया है जिससे अधिक नुकसान नहीं हो पाया।
यहां देखें वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।