Hindi Newsवायरल न्यूज़ Viral Video Amazon Employee Greets Friend At Wedding Dies Of Cardiac Arrest in Kurnool

शादी में दोस्त को गिफ्ट दे रहा था अमेजॉन कर्मचारी, अचानक रुक गईं सांसें; हैरान करने वाला वीडियो

  • वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वामसी ने दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट दिया, तो कुछ ही पलों बाद वे असहज होने लगे और बाईं ओर झुकने लगे। पास खड़े लोगों ने उन्हें गिरने से संभाल लिया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कर्नूलThu, 21 Nov 2024 10:58 PM
share Share

आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के पेनुमाडा गांव में एक शादी समारोह के दौरान दिल दहला देने वाली घटना हुई। दूल्हा-दुल्हन को मंच पर बधाई देने आए वामसी नाम के युवक को कार्डियक अरेस्ट आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के दौरान मंच पर दूल्हा-दुल्हन और उनके रिश्तेदार मौजूद थे। 25 वर्षीय वामसी भी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने कर्नूल आए थे। वामसी बेंगलुरु में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन में काम करते थे।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वामसी ने दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट दिया, तो कुछ ही पलों बाद वे असहज होने लगे और बाईं ओर झुकने लगे। पास खड़े लोगों ने उन्हें गिरने से संभाल लिया। उन्हें तुरंत ढोने सिटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पिछले काफी समय से इस तरह के आकस्मिक मौत के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है।

इसी महीने छह नवंबर को बेंगलुरू शहर में बीएमटीसी की बस चलाते समय 40 वर्षीय चालक को दिल का दौरा पड़ा जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस हैरान करने वाली घटना का वीडियो सामने आया जिसमें दिखायी दे रहा है कि चालक को दिल का दौरा पड़ने के बाद बस ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की एक और बस को टक्कर मार दी। इसके बाद परिचालक ने तुरंत चालक की सीट पर बैठकर बस को अपने नियंत्रण में ले लिया।

डॉक्टरों का कहना है कि भारत में युवाओं के बीच कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। भारत में हृदय रोग के बढ़ने के पीछे कई कारण हैं, जैसे—मधुमेह, निष्क्रिय जीवनशैली, वायु प्रदूषण, तनाव, अत्यधिक व्यायाम और स्टेरॉयड का इस्तेमाल। भारतीय आनुवंशिक रूप से हृदय रोग के प्रति अधिक संवेदनशी

ल होते हैं। इसके साथ ही पश्चिमी जीवनशैली को अपनाने से जोखिम और बढ़ गया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, युवाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए। शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ तनाव प्रबंधन और संतुलित आहार पर ध्यान देना चाहिए। अत्यधिक व्यायाम और स्टेरॉयड के प्रयोग से बचने की सलाह भी दी जाती है। इस दुखद घटना ने न केवल शादी में शोक का माहौल पैदा किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि हृदय स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें