53 करोड़ में केले को खरीदने वाला क्रिप्टो बॉस, अब उसके साथ करने वाला है कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे हैरान
- इटली के कलाकार मौरिजियो केटेलन द्वारा बनाई गई विचित्र कलाकार की 'कॉमेडियन' कहा जाता है। सोथाबी में इस केले की बोली केवल 8 लाख डॉलर से शुरू हुई थी, जो कि सिर्फ पांच मिनट में मिलियन डॉलर तक पहुंच गई।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक न्यूज वायरल हुई थी, जिसमें दुनिया का सबसे महंगा केले के 53 करोड़ में बिकने की खबर आई थी। न्यूयॉर्क के सोथबी में हुई नीलामी में यह टैप लगा हुआ केला 53 करोड़ में बिका था। यह अलग तरीका की कृति खरीदने वाले क्रिप्टोकरेंसी व्यापारी जस्टिन सन ने कहा है कि वह अब उस केले को खाने की योजना बना रहे हैं।
इटली के कलाकार मौरिजियो केटेलन द्वारा बनाई गई विचित्र कलाकार की 'कॉमेडियन' कहा जाता है। सोथाबी में इस केले की बोली केवल 8 लाख डॉलर से शुरू हुई थी, जो कि सिर्फ पांच मिनट में मिलियन डॉलर तक पहुंच गई। जस्टिन सन ने इससे पहले भी दुनिया का अजीब और अलग आर्ट खरीदा है। उन्होंने इससे पहले एनएफटी और पारंपरिक ब्लू चिप कला खरीदी है। 2021 में उन्होंने पाब्लो पिकासो और ले नेज की पेंटिंग खरीदी थी। और अल्बर्टो जियाकोमेटी की एक मूर्ति भी खरीदी थी। अब उन्होंने इस केले की कलाकृति के लिए 6.2 मिलियन डॉलर खर्च करके कला पर बहस को बड़ा दिया है।
केले की कलाकृति को क्यों खरीदा?
दुनिया के सबसे महंगे केले के मालिक सन ने बैरन को बताया कि जब मैंने इस कला के बारे में सुना। तो मैंने इसके पीछे के विचार के बारे में सोचा। इसके बारे में समझने में मुझे कुछ समय लगा। सन ने कहा कि इस कला का जो सही मूल्य है, वह कला में नहीं उसको बनाने की प्रक्रिया में है।
सन ने बताया कि वह केले का क्या करेंगे
दु्निया के सबसे महंगे केले वाली कलाकृति को खरीदने के बाद सन ने उसके लिए कुछ योजनाएं भी बना रखी हैं। अपनी योजनाओं को बैरन के साथ साझा करते हुए सन ने बताया कि हाल ही में मैंने स्पेसएक्स का रॉकेट लॉन्च देखा था। उसे देखते हुए मुझे विचार आया कि क्यों न हम इसे एक रॉकेट पर चिपका कर चंद्रमा पर भेजें। सन ने दूसरी योजना पर बात करते हुए कहा कि मैं फिलहाल इसे दुनियाभर के लोगों को दिखाने की योजना बना रहा हूं। इसे प्रदर्शित करूंगा। तीसरी योजना पर बात करते हुए सन ने बताया कि मुझे लगता है कि मैं शायद इसे खा लेंगे और इस आर्ट को पूरा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।