Hindi Newsवायरल न्यूज़ US Woman kill 2 Sons By Placing Them In Oven Sentenced to Life

खुद के बच्चों को ओवन में डाल जलाकर मारा, महिला की हैवानियत जान कांप जाएगी रूह

  • अमेरिका की एक महिला ने अपने सगे बेटों को जलाकर मार डाला। हत्या के क्रूर तरीके को देख अब अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, अटलांटाMon, 18 Nov 2024 12:45 PM
share Share

अमेरिका के अटलांटा में तीन बच्चों की एक मां को अपने दो बेटों को ओवन में रखकर उसे ऑन करके मारने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 24 साल की लैमोरा विलियम्स ने अपने खुद के बेटों 1 साल के जैकर्टर पेन और 2 साल के याउंटे पेन को बेरहमी से मार डाला। महिला ने एक घंटे के अंदर दोनों बच्चों को मार डाला। विलियम्स नाम की महिला को 14 मामलों में दोषी ठहराया गया है और आजीवन कारावास के बाद भी उसे 35 साल की अतिरिक्त जेल की सजा काटनी होगी। गौरतलब है कि घटना 2017 में हुई थी। महिला ने खुद इमरजेंसी नंबर पर फोन पर यह सूचना दी थी कि उसने अपने घर में दो बेटों को मृत पाया।

खबरों के मुताबिक उसने इमरजेंसी नंबर पर फोन कर बताया, "जब मैं अंदर आई तो मेरे बेटे के ऊपर मेरे सबसे छोटे बेटे के सिर पर पड़ा था और मेरा दूसरा बेटा फर्श पर पड़ा था और उसका दिमाग फर्श पर पड़ा था। क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं? यह मेरी गलती नहीं है। मैं अभी घर लौटी थी।” लगभग उसी समय बच्चों के पिता जमील पेन ने भी 911 पर कॉल किया और घटना की सूचना दी जिसमें कहा गया कि उसकी पत्नी ने उसे वीडियो कॉल किया था।

पुलिस अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद फर्श पर बच्चे के शव देखे और बताया कि उन दोनों के शरीर पर जलने के निशान थे। एक मेडिकल परीक्षक ने प्रारंभिक जांच से असहमति जताते हुए कहा कि उनके सिर को संभवतः एक पलटे हुए ओवन के अंदर रखा गया था। शव परीक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों लड़कों को ओवन में तड़पाकर मारा गया है।

अटलांटा पुलिस विभाग द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के मुताबिक 12 अक्टूबर 2017 की आधी रात विलियम्स ने जानबूझकर अपने दो छोटे बच्चों को ओवन में रखा और उसे चालू कर दिया। इस बीच विलियम्स ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि वह बेगुनाह है। विलियम्स की मां ब्रेंडा के मुताबिक उनकी बेटी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी और उसे जेल में रहते हुए आत्महत्या की निगरानी में रखा जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें