Hindi Newsवायरल न्यूज़ Tourists allegedly mock Muslim woman dining in burqa viral video Dubai Police investigation

दुबई के रेस्टोरेंट में बुर्का पहन बैठी महिला के वीडियो पर हंगामा, आखिर क्यों भड़के इंटरनेट यूजर्स

  • एक्स पर साझा किए गए वीडियो को 2.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और इस पर जमकर टिप्पणियां भी आई हैं। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी शिकायत जाहिर की है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर 13 सेकंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बुर्का पहने एक महिला दुबई के रेस्तरां में भोजन करते नजर आ रही है। उसके साथ टेबल के दूसरी ओर एक आदमी भी बैठा हुआ है। कैमरा थोड़ी देर के लिए दूसरी मेज पर जाता है, जहां एक अन्य महिला खाने-पीने की चीज लेकर बैठी हुई है। ध्यान देने वाली बात है कि क्लिप में कैमरे के पीछे वाले व्यक्ति और महिला की लगातार हंसी सुनाई देती है। वीडियो देखकर यह साफ नहीं हो पाता कि आखिर ये दोनों किस बात पर हंस रहे हैं। मगर, इसे लेकर इंटरनेट पर बहस जरूर छिड़ गई है।

ये भी पढ़ें:राजस्थानी युवती की सांवली सूरत के दीवाने हो गए लोग, वायरल हो गया वीडियो
ये भी पढ़ें:I Love You जीजा, बांके बिहारी मंदिर में भक्त का दुलार करते वीडियो वायरल

एक्स पर साझा किए गए वीडियो को 2.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और इस पर जमकर टिप्पणियां भी आई हैं। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपनी शिकायत जाहिर की और स्थानीय अधिकारियों को टैग करके ऐक्शन लेने की मांग रखी है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात में इस्लामी परंपराओं का सख्ती से पालन किया जाता है। स्थानीय महिलाओं की सहमति के बिना उनका वीडियो बनाने पर रोक लगाने वाले कानून बने हुए हैं। कुछ यूजर्स इसे ऐसे भी देख रहे हैं जैसे कि बुर्के वाली महिला का मजाक उड़ाया गया हो।

वीडियो देख भड़क गए इंटरनेट यूजर्स

दुबई पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर अरबी में बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया, 'दुबई पुलिस जनरल कमांड से संपर्क करने के लिए आपका धन्यवाद। इस पर कार्रवाई करने को लेकर मामला संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है।' वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने इसे सांस्कृतिक असंवेदनशीलता का उदाहरण बताया है और इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा, 'यह प्राइवेसी का साफ उल्लंघन है। यात्रा के समय लोगों को सांस्कृतिक मानदंडों का सम्मान करना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'पर्यटकों का इस तरह सार्वजनिक तरीके से परंपराओं का मजाक उड़ाना गलत है। यह निराशाजनक है। इसे बख्शा नहीं जा सकता।' इसी तरह की कुछ और भी टिप्पणियां आई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें