अस्पताल में बिस्तर पर पड़ा 85 साल का बुजुर्ग बॉयफ्रेंड, लड़की नाचते हुए बोली- वसीयत मिल गई
- ब्रॉनविन ऑरोरा का यह वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भड़के हुए हैं और ऐसी हरकत को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने इसे बुजुर्ग व्यक्ति के प्रति बुरा बर्ताव करार दिया है।
सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबोगरीब हरकत वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक ऐसा ही क्लिप इन दिनों खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें नजर आता है कि बुजुर्ग व्यक्ति अस्पताल में बिस्तर पर पड़ा है और उसकी प्रेमिका उसके सामने डांस कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रॉनविन ऑरोरा नाम की यह लड़की कनाडा के टोरंटो की रहने वाली है जो टिकटॉक पर काफी पॉपुलर है। ऑरोरा का यह वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भड़के हुए हैं और ऐसी हरकत को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने इसे बुजुर्ग व्यक्ति के प्रति बुरा बर्ताव करार दिया है।
वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक शख्स ने कैप्शन में लिखा, 'पश्चिम का उदारवादी समाज बहुत खराब हो गया है।' वायरल क्लिप में दिखता है कि महिला ने काली जींस और टैन टॉप पहना है जो हॉस्पिटल में लेटे शख्स के सामने डांस कर रही है। वीडियो को टिकटॉक पर शेयर करते हुए ब्रॉनविन ऑरोरा ने कैप्शन में जो लिखा, उसे पढ़कर लोगों का दिमाग खराब हो गया। लड़की ने बेहद भद्दा मजाक करते हुए लिखा, 'दोस्तों, वसीयत तो मिल गई है। क्या मुझे अब प्लग निकाल देना चाहिए?'
इंटरनेट यूजर्स ने जमकर लगाई लताड़
मालूम हो कि यह लड़की अक्सर अपनी और प्रेमी की उम्र में अंतर को लेकर मजाक करती रही है। मगर, इस बार उसकी हरकत काफी भारी पड़ गई। ब्रॉनविन ऑरोरा के वायरल वीडियो को लेकर कई लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है। एक एक्स यूजर्स ने उसके बर्ताव की आलोचना करते हुए लिखा कि स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए। यह एकदम गलत और अपमानजनक है। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'इस साल यह मैंने सबसे ज्यादा घटिया हरकत देखी है। इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।' एक अन्य व्यक्ति ने सवाल करते हुए कहा कि क्या इस लड़की को केवल पैसे से मतलब है। इसी तरह की कुछ और भी टिप्पणियां आई हैं जिनमें टिकटॉकर के लिए काफी भला-बुरा कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।