Notification Icon
Hindi Newsवायरल न्यूज़ This Japanese company kept 10 cats in its office, you will be shocked to know the reason

इस जापानी कंपनी ने अपने ऑफिस में पाली 10 बिल्लियां, वजह जान दंग रह जाएंगे आप

  • जापान की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए अपने ऑफिस में बिल्लियां पाल ली हैं। यह ऑफिस में ही रहती हैं और सभी कर्मचारियों के साथ खेलती हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 06:42 PM
share Share

एक जापानी कंपनी ने अपने कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी को बढ़ावा देने और ऑफिस में ठंडा माहौल बनाए रखने के लिए एक अनूठी पहल की है। वेब और ऐप डिजाइन में विशेषज्ञता रखने वाली टोक्यो स्थित टेक फर्म क्यूनोट 10 बिल्लियों का घर बन गई है। उनका काम शिफ्ट के दौरान 32 कर्मचारियों के साथ खेलना है। कंपनी का मानना ​​है कि ये बिल्ली के रूप में दोस्त ऑफिस में लोगों को तनावमुक्त रखते हैं और उनकी प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। क्यूनोट ने 2004 में बिल्लियों को गोद लेना शुरू किया था और पहली बार एक सुशी रेस्टोरेंट से फुतबा नाम की बिल्ली यहां लाई गई थी।

धीरे-धीरे कर्मचारियों की रुचि और प्रोड्क्टिविटी बढ़ने लगी और लोगों को अच्छा भी लगने लगा तो कंपनी ने 9 और बिल्लियों को यहां रख लिया। मजेदार बात तो यह है कि इन सभी बिल्लियों के लिए उनकी जिम्मेदारी भी तय की गई हैं। सबसे उम्रदराज फुतबा यहां की चेयरकैट है और उसे कंपनी के सीइओ नोबुयुकी त्सुरुता के समान या उनसे भी अधिक विशेषाधिकार हैं। अन्य बिल्लियों में एक चीफ क्लर्क के साथ-साथ एक प्रमुख मैनेजर भी है।

बिल्लियों को चहलकदमी के लिए ज्यादा जगह मिले इसके लिए टेक कंपनी ने अपना ऑफिस एक बड़ी जगह शिफ्ट कर लिया। इस चार मंजिला नए ऑफिस में दूसरी और तीसरी मंजिल का रिनोवेशन किया गया और बिल्लियों के रहने के लिए एक बेहतर व्यवस्था की गई। इन बिल्लियों के पास अपने कस्टम शौचालय औऱ कैट शैल्फ भी हैं। बिल्लियां क्योंकि बार-बार दीवारों पर खरोंचे बना देती है इसके लिए यहां पर कई बार पेंट भी किया जाता है।

कंपनी के अनुसार, क्यूनोट में काम करने वाले कई लोगों के पास अपनी खुद की पालतू बिल्लियां और कुत्ते हैं। ऐसे में वह ऑफिस आकर अपने इन दोस्तों के साथ सहज महसूस करते हैं। हमारी इस पहल ने कई लोगों को कंपनी के साथ जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया है। उन्होंने बताया कि बिल्लियां भी अब ऑफिस की दिनचर्या को अच्छी तरह से समझ गईं हैं। जब कार्यालय बंद होता है तो लोग अपनी इच्छा से इनको खाना खिलाते हैं और उनके कूड़े दान को भी साफ करते हैं। इससे लोगों के बीच में आपसी समझ बढ़ती है और काम में बेहतरी आती है।

हालाँकि, बिल्लियाँ कभी-कभी काम के दौरान रुकावट पैदा करती हैं लेकिन कर्मचारियों को इससे कोई शिकायत नहीं है। सीईओ का मानना ​​है कि "रुकावटें कर्मचारियों को ब्रेक लेने के लिए मजबूर करती हैं, जो उनके दिमाग को तरोताजा करने में मदद करता है और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाता है।

क्यूनोट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिल्ली-थीम वाले सेगमेंट्स जोड़े हैं। कंपनी के लोगो में एक बिल्ली का डिजाइन भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें