Hindi Newsवायरल न्यूज़ Tesla CEO Elon Musk celebrated New Year with US President elect Donald Trump video viral

एलन मस्क ने ट्रंप के साथ मनाया नए साल का जश्न; वीडियो में बेटे के साथ थिरकते आए नजर

  • टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर नए साल का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वह अपने बेटे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on

नया साल शुरू होने की खुशी में पूरी दुनिया जश्न मना रही है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी खास अंदाज में 2025 का स्वागत किया है। मस्क बीते मंगलवार की रात मार-ए-लागो में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ न्यू ईयर ईव पार्टी का आनंद लेते हुए दिखे। इस मौके पर मस्क ने अपने बेटे X के साथ डांस भी किया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अमेरिकी यूट्यूबर बेनी जॉनसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।

वीडियो शेयर करते हुए बेनी जॉनसन ने लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप, एलन मस्क और मस्क के बेटे X मार-ए-लागो में एक साथ नए साल का उत्सव मना रहे हैं।" वायरल क्लिप में सूट पहने मस्क अपने बेटे को कंधों पर उठाए हुए पार्टी में बज रहे म्यूजिक पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में ट्रंप भी मस्क के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में ट्रंप किसी से फोन पर बात करने में व्यस्त नजर आए हैं। इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मस्क को टैग कर इस पार्टी में आने का न्यौता भी दिया था।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणी भी कर रहे हैं। कुछ लोग इस वीडियो पर खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे रेड फ्लैग बताते नजर आएं। एक यूजर ने पार्टी में नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए पूछा, "वेंस कहीं दिख ही नहीं रहे। आखिर वाइस प्रेसिडेंट है कौन, वेंस या मस्क?" वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, "2024 में एक और सबसे अच्छी बात ये हुई कि ट्रंप और मस्क सबसे अच्छे दोस्त बन गए हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें