Hindi Newsवायरल न्यूज़ survived even after falling under a lorry You will get goosebumps after watching the video

हीरोगिरी ले लेती जान, लॉरी के नीचे गिरकर भी जिंदा बचे; रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

  • देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर आगे बढ़ रहे हैं। सामने एक कार और एक लारी चल रही होती है। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है और दोनों लड़के सीधा लारी के नीचे गिर जाते हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
हीरोगिरी ले लेती जान, लॉरी के नीचे गिरकर भी जिंदा बचे; रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

अक्सर कहते हैं कि अगर तकदीर मेहरबान हो, तो समंदर में गिरने के बाद भी किनारा मिल ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ दो नौजवानों के साथ जो बाइक पर फर्राटा भर रहे थे, लेकिन अगले ही पल मौत के जबड़े में जाते-जाते बच गए। इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

ये वीडियो प्रतीक सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया। इसमें देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर आगे बढ़ रहे हैं। सामने एक कार और एक लारी चल रही होती है। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है और दोनों लड़के सीधा लारी के नीचे गिर जाते हैं। कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगता है कि अब सब खत्म, लेकिन तकदीर ने ऐसा पलटा मारा कि दोनों लारी के पहियों के बीच में आकर बच गए। बस चंद इंच का फासला और ये हादसा दर्दनाक मौत में बदल सकता था।

ये पूरी घटना पीछे चल रही एक कार में बैठा शख्स अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था। जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर आया, वैसे ही ये धुआंधार वायरल हो गया। लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, हजारों ने इसे लाइक कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कोई कह रहा है, "ये सच में नया जन्म है!", तो कोई मजाक में लिख रहा है, "लगता है यमराज छुट्टी पर थे।"। वहीं कुछ लोग बाइकर्स को सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें