Notification Icon
Hindi Newsवायरल न्यूज़ suddenly started raining currency note on road viral video

दिनदहाड़े अचानक होने लगी नोटों की बारिश, सड़कों पर मचा हड़कंप; आखिर क्या था माजरा

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अचानक नोटों की बारिश होती नजर आ रही है। इसे देख सड़क पर मौजूद लोग नोटों को बटोरना शुरू कर देते हैं। आखिर क्या है इस वीडियो के पीछे की सच्चाई आइए जानते हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 04:58 PM
share Share

हैदराबाद के कुकटपल्ली इलाके में एक विचित्र घटना ने सबका ध्यान खींचा। एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए दिनदहाड़े सड़क पर नोटों की बारिश कर दी। इस घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, जिससे यातायात भी ठप हो गया।

वायरल हो रहे वीडियो पर गौर करें तो यूट्यूबर वाहन को बीच रोककर नोटों का एक गट्ठर हवा में उछालते हुए दिखाई दे रहा है। यह दृश्य देखकर सड़क पर चलने वाले लोग अपने वाहनों को बीच सड़क पर रोककर नोटों को बटोरने के लिए भागने लगे। कुछ लोग तो अपनी बाइक और ऑटो रिक्शा से उतरकर नोट इकट्ठा करने में जुट गए, जिससे यातायात जाम और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई।

हालांकि, ऐसी हरकत से सकड़ पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वीडियो में दिखाई दे रही इस हरकत के कारण सड़क पर कई दुर्घटनाओं की नौबत आ गई। यूट्यूबर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया लेकिन इसके साथ ही उसे कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ा।

लोगों ने इस वीडियो को देखते ही यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा करते हुए कई लोगों ने इसे एक गैर-जिम्मेदाराना हरकत करार दिया है, जो लोगों की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकती है। हालांकि, जनता के आक्रोश के बावजूद खबर लिखे जाने तक हैदराबाद पुलिस ने अभी तक यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें