Hindi Newsवायरल न्यूज़ Strange but true Escaping to Wife Torcher Bengaluru Techie Runs Away To Noida says Put Me in Prison

मुझे मेरी बीवी से बचाओ, बेंगलुरु से भागा शख्स नोएडा में मिला; कहा-पत्नी के टॉर्चर से परेशान हो गया हूं

Viral News: बेंगलुरु से गायब हुआ एक शख्स नोएडा के एक मॉल के पास मिला है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो बेहद दिलचस्प कहानी निकलकर सामने आई। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर बेंगलुरु से नोएडा चला आया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 03:59 PM
share Share

Viral News: बेंगलुरु से गायब हुआ एक शख्स नोएडा के एक मॉल के पास मिला है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो बेहद दिलचस्प कहानी निकलकर सामने आई। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर बेंगलुरु से नोएडा चला आया। इतना ही नहीं, उसने कहा कि भले मुझे जेल में डाल दो, लेकिन घर वापस नहीं जाऊंगा। बहरहाल, पुलिस ने किसी तरह उसे समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया। यह शख्स बेंगलुरु से चार अगस्त को गायब हुआ था। नॉर्थ बेंगलुरु के रहने वाले इस व्यक्ति को फिल्म देखने के बाद मॉल से बाहर आते देखा गया। इसके बाद पुलिस उसको लेकर बेंगलुरु चली गई। इस व्यक्ति की पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। इसमें उसने दावा किया था कि उसके पति को बरामद करने के लिए पुलिस पर्याप्त उपाय नहीं कर रही है। पत्नी का कहना था कि उसके पति एटीएम से पैसे निकालने गए थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे।

बेंगलुरु में एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया और घर वापस भेज दिया। इस बयान में उस व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी उसका शोषण करती है और उसे टॉर्चर करती है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उसने बताया कि मैं उसका दूसरा पति हूं। मैं तीन साल पहले उससे मिला था। उसका डिवोर्स हो चुका था और करीब 12 साल की एक बेटी थी। मैं बैचलर था और शादी करने के लिए तैयार हो गया। हम दोनों की एक आठ महीने की बेटी भी है। युवक ने बताया कि वह मेरी आजादी पर पाबंदी लगाती है। अगर मेरी प्लेट से रोटी का एक टुकड़ा गिर जाए या एक चावल भी बाहर गिर जाए तो मेरे ऊपर चिल्लाने लगती है। वह चाहती है कि मैं उसके हिसाब से ही कपड़े पहनूं। मैं बाहर अकेले चाय पीने भी नहीं जा सकता।

उसने बताया कि चूंकि पत्नी ने उसके गायब होने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी थी, इसलिए उसने अपना हुलिया बदल लिया था। उसने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए थे। इसके बाद वह पहले बस से तिरुपति पहुंच और उसके बाद ट्रेन से भुवनेश्वर चला गया। इसके बाद दिल्ली पहुंचा और वहां से नोएडा चला गया। पत्नी को शक था कि उसके पति का अपहरण हो गया है। इस व्यक्ति ने अपना फोन भी ऑफ कर रखा था। इसके चलते शुरुआती जांच में पुलिस इस शख्स का पता नहीं लगा पा रही थी। उसकी तलाश में पुलिस ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। हालांकि इस व्यक्ति ने जैसे ही नया सिम खरीदकर अपने फोन में लगाया, पुलिस को पता चल गया कि वह नोएडा में है। इसके बाद पुलिस उसको लेने के लिए वहां पहुंच गई।

जांच अधिकारी ने बताया कि जब वह मॉल से बाहर निकला तो हम तीन पुलिसवालों ने उसे घेर लिया। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि हम सिविल ड्रेस में पुलिसवाले हो सकते हैं। उसने हमसे हंसते हुआ पूछा कि अब क्या करोगे, इस पर हमने कहा-चलिए अपने शहर बेंगलुरु वापस चलते हैं। हालांकि बेंगलुरु वापस जाने की बात पर बिल्कुल भी राजी नहीं हो रहा था। पुलिस ने बताया कि उसने कहा कि आप मुझे जेल में डाल दीजिए। मैं वहां रह लूंगा, लेकिन मैं घर नहीं जाऊंगा। हालांकि बाद में वह इस बात पर जाने को राजी हुआ कि पत्नी द्वारा डाली गई मिसिंग कंप्लेंट उसकी मौजूदगी में ही बंद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें