Hindi Newsवायरल न्यूज़ Wonderful: in Taiwan Dog eats passport and saves owner from going to corona virus infected Wuhan

गजब : कुत्ते ने पासपोर्ट फाड़कर बचाई मालिक की जान

कुत्ते यूं ही आपके सबसे वफादार साथी नहीं होते। कुत्तों को अपने मालिक पर आने वाली विपत्ति के बारे में पहले ही पता चल जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ ताइवान की एक महिला के साथ, जो चीन के वुहान प्रांत की यात्रा...

Alakha Ram Singh एजेंसी, ताइवानTue, 28 Jan 2020 12:54 PM
share Share

कुत्ते यूं ही आपके सबसे वफादार साथी नहीं होते। कुत्तों को अपने मालिक पर आने वाली विपत्ति के बारे में पहले ही पता चल जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ ताइवान की एक महिला के साथ, जो चीन के वुहान प्रांत की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रही थी।

 

यात्रा से ठीक पहले महिला के पालतू कुत्ते ने उसका पासपोर्ट नोंच कर फाड़ दिया जिसकी वजह से उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। वुहान में कोरोनावायरस के फैलने की खबर के बाद महिला ने फेसबुक पर अपने फटे हुए पासपोर्ट के साथ कुत्ते की तस्वीर साझा करते हुए उसका धन्यवाद किया। वुहान को कोरोनावायरस फैलने के मद्देनजर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां 80 लोगों की वायरस से मौत हो गई है। कुत्ते की मालकिन ने फेसबुक पर कुत्ते की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,

'अच्छी बच्ची
धन्यवाद में तुमने एक बार फिर मेरी रक्षा की। मुआह..
तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर मैं कितनी भाग्यशाली हो गई हूं।

मेरी बच्ची तुम्हें बहुत सारा प्यार

 

 


इस बच्चे ने मेरे जान बचा ली। जैसे ही मेरा पासपोर्ट फट गया वैसे ही वुहान में कोरोनावायरस फैलने लगा। अब मैं इसके बारे में सोचती हूं तो लगता है कि मेरे कुत्ते ने मेरी सुरक्षा की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें