Hindi Newsवायरल न्यूज़ Viral News Aamir Liaquat Hussain seen in Tik tok video with new girl after Dania Shah

तीसरी शादी टूटते ही नई लड़की के साथ दिखे पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत

पाकिस्तान के एमपी आमिर लियाकत एक बार फिर नई लड़की के साथ दिखे। तीसरी शादी के टूटने के बाद ये नई लड़की आमिर की नई गर्लफ्रेंड होने की अटकलें हैं। दानिया शाह के तलाक मांगने के बाद से फिर चर्चा में हैं।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 May 2022 11:42 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान में पीटीआई पार्टी के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी ने भी उनसे हाल ही में तलाक मांगा। आमिर ने चार महीने पहले ही 31 साल छोटी सोशल मीडिया स्टार दानिया शाह से शादी की थी। तलाक के लिए दानिया शाह ने कोर्ट में अर्जी दी। अदालत में मामले की अगली सुनवाई सात जून को होगी। इस बीच आमिर लियाकत अब नई लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। टिक टॉक पर उनकी एक वीडियो शेयर हुई है जिसमें वो एक नई लड़की के साथ फिल्म जब वी मेट के डायलॉग पर लिप सिंक कर रहे हैं।

आमिर विवादों के साथ चलते हैं और उम्र से कम लड़कियों के साथ होना चर्चा में रहता है। आमिर लियाकत के जीवन में एक और नई लड़की की एंट्री हुई है, जिन्होंने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि वह अपने परिवार और प्रशंसकों से माफी मांगकर हमेशा के लिए देश छोड़ रहे हैं। इस्लामिक विद्वान ने हाल ही में अपने आधिकारिक टिकटॉक अकाउंट पर एक ऐसी लड़की के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसे उनके साथ पहले कभी नहीं देखा गया था।

बता दें कि 49 वर्षीय पूर्व नेशनल असेंबली सदस्य ने इस साल फरवरी में दक्षिण पंजाब के लोधरान इलाके की 18 वर्षीय टिकटॉकर सैयदा दानिया शाह से तीसरी शादी की घोषणा की थी। यह खबर आमिर लियाकत ने अपनी दूसरी पत्नी सैयदा तोबा अनवर के खुला की घोषणा के 24 घंटे के अंदर जारी की थी। कुछ दिनों पहले, सैयदा दनिया शाह ने अदालत में एक मुकदमा दायर कर शादी को रद्द करने की मांग की जिसमें आमिर लियाकत को ड्रग देने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए गए। 

दानिया शाह ने आमिर पर आरोप लगाए कि वो उन्हें बंद रखते और खाना नहीं देते थे। साथ ही आमिर पर मार-पीट और गला दबाने के साथ कई और आरोप लगाए। फैमिली कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 7 जून की तारीख तय की है और आमिर लियाकत को नोटिस जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें