Hindi Newsवायरल न्यूज़ The band was playing hasta hua nurani chehra only then a man in the PPE kit came up know what happened then uttarakhand haldwani

बैंड पर बज रहा था 'हंसता हुआ नूरानी चेहरा', तभी PPE किट में आ धमका एक शख्स, जानें फिर क्या हुआ

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में सुशीला तिवारी अस्पताल के बगल से सोमवार रात गुजर रही एक बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक पीपीई किट पहने एक व्यक्ति बारात में घुसकर थिरकने लगा। रामपुर रोड से...

Mrinal Sinha लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 28 April 2021 08:35 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में सुशीला तिवारी अस्पताल के बगल से सोमवार रात गुजर रही एक बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक पीपीई किट पहने एक व्यक्ति बारात में घुसकर थिरकने लगा। रामपुर रोड से गुजर रही बारात में पीपीई किट पहने व्यक्ति के अचानक नाचने से न सिर्फ बारातियों में, बल्कि राहगीरों में भी अफतरा-तफरी मच गई। 

बैंड पर बज रहे ‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा’ गीत इस व्यक्ति ने खूब ठुमके लगाए और चुपचाप चला गया, तब जाकर बारातियों की जान में आई। यह बारात एसटीएच के करीब शाकुंतलम बैंक्वेट हॉल में आई थी।

— Dhruv Mishra (@dhruv_mis) April 27, 2021

 

बताया जा रहा है कि पीपीई किट पहनकर बारात में नाचने वाला व्यक्ति सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाला एंबुलेंस चालक महेश था। महेश पांडे काफी समय से लगातार सुबह से देर रात तक कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के काम में जुटे हैं। इस दौरान  एसटीएच के बाहर बारात गुजरने पर वह खुद को रोक नहीं सका। उसने बताया कि सिर्फ मूड बदलने के इरादे से उसने बारात में डांस किया, बारातियों में दहशत फैलाने का उनका कोई इरादा नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें