Hindi Newsवायरल न्यूज़ Nishcha Shah left her job and started a YouTube channel now she is earning Rs 8 crore every year

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग छोड़कर यूट्यूबर बनीं लड़की, कमाई इतनी की जानकर उड़ जाएंगे होश

पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर रही निश्चा शाह यूट्यूब पर वीडियो बनाती है, इनकी ज्यादातर वीडियो निवेश को लेकर ही होती हैं। इनकी वीडियो में "अपने हजार डॉलर का निवेश कैसे करें" जैसे विषयों की चर्चा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 July 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

निश्चा शाह एक साल पहले तक लंदन में इन्वेस्टमेंट बैंकर की नौकरी कर रही थीं। कार्पोरेट जगत में करीब दस साल गुजारने के बाद निश्चा ने नौकरी को छोड़कर यूट्यूब शुरू करने का फैसला लिया। इनका यह दांव सही  बैठा और आज वह एक फुल टाइम यूट्यूबर हैं और अपनी महीने की सैलरी से चार गुना ज्यादा हर महीने कमा रही हैं।

इन्वेस्टमेंट बैंकर से यूट्यूबर बनने तक का सफर
साल 2022 में निश्चा लंदन में एक इन्वेस्टमेंट बैंकर की नौकरी कर रही थी। अपनी मेहनत के दम पर उन्हें करीब 2.56 लाख डॉलर हर साल सैलरी के रूप में मिल रहे थे। 9 साल तक एक ही तरह का काम करने के बाद निश्चा ने कुछ नया करने का सोचा। सीएनबीसी को दिए अपने इंटरव्यू में निश्चा ने कहा कि मैं दूसरों की निवेश करने में मदद करना चाहती थी, लेकिन जो काम में करना चाहती थी उससे बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मदद हो रही थी।

2023 में मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम यूट्यूबर बन गई, मेरा पूरा फोकस चैनल को पर्सनल फायनेंस के बारे में बनाने पर था। मेरा यह दांव सही लगा और मई 2023 से मई 2024 के बीच में मैंने यूट्यूब से करीब 8 करोड़ रुपय की कमाई की। निश्चा ने कहा कि जितना मैं कमाती थी आज उससे कहीं ज्यादा पैसा कमा रहीं हूं और साथ में ही लोगों की भी मदद कर रही हूं। मैं बस वही करती हूं, जिसमें मैं अच्छी हूं। लोगों की मदद करने से बेहतर कुछ नहीं होता।

पहले ही बना लिया था इमरजेंसी फंड

निश्चा शाह बताती है कि जब उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी तो उसके पहले ही एक 9 महीने का इमरजेंसी फंड बना लिया था क्योंकि यूट्यूब की दुनिया अनिश्चितिता से भरी हुई है। यह फंड होने की वजह से मुझे लगातार आत्मविश्वास रहा और मैं पूरी ताकत के साथ अपने पैशन को पूरा करने में लग गई।

शाह ने बताया कि मैंने यह कदम एक दम से नहीं उठाया था पूरी तैयारी की थी। क्योंकि मुझे पता ता कि अगर लंबा चलना है तो लंबी तैयारी के साथ जाना पड़ेगा। जब मेरी तैयारी पूरी हो गई तो फिर मैंने इसे जिंदगी में एक बार मिलने वाले चांस के रूप में लिया और पूरी ताकत के साथ उतर गई।

यूट्यूब पर शाह को रातों रात सफलता नहीं मिली।1000 सब्सक्राइबर तक पहुंचने के लिए उन्हें 11 महीने का इंतजार करना पड़ा, लेकिन किस्मत तब पलटी जब सितम्बर 2022 में उनकी जिंदगी के ऊपर एक वीडियो वायरल हो गई जिसके कारण उनके 50 हजार सब्सक्राइबर हो गए और इससे उन्होंने 3 लाख रुपए कमाए।

निश्चा फिलहाल निवेश के ऊपर वीडियो बनाती है इसमें मुख्य रूप से "पैसों की वे आदतें जो आपको गरीब बनाती हैं।" और "अपने पहले एक हजार कैसे निवेश करें" जैसे टॉपिक होते हैं। उनके वीडियो पर 9 से 10 मिलियन तक व्यू आते हैं यूट्यूब पर वह एक भरोसेमंद पर्सनल फायनेंस इन्फ्लूएंशर हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें