Hindi Newsवायरल न्यूज़ Marriage Chat During IND Vs ENG Semi-Final Goes Viral as father said Will Talk After Match

मैच के बाद बात करेंगे, भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल देख रहा था लड़की का पिता; चैट वायरल

नैना नाम की एक यूजर ने प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने चचेरे भाई राहुल के बारे में एक स्टोरी शेयर की है। नैना के मुताबिक, राहुल को शादी डॉट कॉम पर प्रियंका नाम की लड़की की प्रोफाइल मिली थी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 11:10 PM
share Share

गुयाना में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को आसानी से हराकर फाइनल में जगह बना ली। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए हर कोई बेहद उत्साहित था। यहां तक कि लोग अपने 'जरूरी कामों' को भुलाकर टीवी के चिपके थे। अब इसी से जुड़ी एक मजेदार चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

नैना नाम की एक यूजर ने प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने चचेरे भाई राहुल के बारे में एक स्टोरी शेयर की है। नैना के मुताबिक, राहुल को शादी डॉट कॉम पर प्रियंका नाम की लड़की की प्रोफाइल मिली थी। राहुल ने इस संबंध में प्रियंका के पिता को टेक्स्ट मैसेज भेजा। राहुल ने अपने बारे में पूरी डिटेल लिखर भेजी। हालांकि, लड़की के पिता का रिप्लाई अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की के पिता ने रिप्लाई किया कि मैं प्रियंका का पिता हूं और मैच के बाद बात करते हैं।

इस घटना ने भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी को एक बार फिर से साबित कर दिया है। फाइनल में जगह बनाने के लिए और 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का बदला देखने के लिए फैंस अपनी स्क्रीन से चिपके हुए थे। भारत में क्रिकेट केवल एक खेल नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय जुनून है। हर गली, हर मोहल्ले में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी क्रिकेट के दीवाने हैं। चाहे वह अंतरराष्ट्रीय मैच हो या घरेलू टूर्नामेंट, हर मैच का हर बॉल फैंस दिल से देखते हैं और जीते हैं। क्रिकेट ने भारत को कई महान खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों के प्रति लोगों का जुनून और समर्थन ऐसा है कि वे उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। इस जुनून ने क्रिकेट को भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा बना दिया है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम शनिवार को जब टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने पिछले 10 साल से अधिक के वैश्विक खिताबी सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी। अपने फाइनल तक के अभियान में दोनों टीमें अजेय रही हैं लेकिन बड़े टूर्नामेंटों के कई फाइनल मैचों को खेलने के अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी होगा। दक्षिण अफ्रीका 1998 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है।

टूर्नामेंट में भारत का अभियान  पिछले साल घरेलू वनडे विश्व कप के समान ही रहा है, जहां वे फाइनल में पहुंचे थे लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया था। भारत यहां भी अब तक सर्वश्रेष्ठ टीम रहा है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें