Hindi Newsवायरल न्यूज़ man punches a boy while drinking he died on spot in wales htgp

शराब पी रहे शख्स ने युवक को मारा ऐसा मुक्का, गर्दन टूटी..तुरंत हो गई मौत

भारत में देशी पहलवानों और विदेशों में प्रोफेशनल रेसलर्स की भिड़ंत खूब पसंद की जाती है क्योंकि कई बार इन दंगलों में ऐसा दांव देखने को मिल जाता है कि एक ही झटके में सामने वाला चित हो जाता है। लेकिन...

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Dec 2021 03:33 PM
share Share
Follow Us on

भारत में देशी पहलवानों और विदेशों में प्रोफेशनल रेसलर्स की भिड़ंत खूब पसंद की जाती है क्योंकि कई बार इन दंगलों में ऐसा दांव देखने को मिल जाता है कि एक ही झटके में सामने वाला चित हो जाता है। लेकिन ब्रिटेन से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने एक युवक को सिर्फ एक मुक्का मारा और उसकी तुरंत मौके पर ही मौत हो गई। यह सब तब हुआ जब शख्स बैठा शराब पी रहा था और उसने युवक की गर्दन पर मुक्का मार दिया।

दरअसल, यह घटना ब्रिटेन के साउथ वेल्स इलाके की है. 'डेली पोस्ट' की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शख्स यहां के एक बार में बैठकर शराब पी रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम ब्रैंडन साइलेंस है। वह अपना पैग लेकर बैठा हुआ था तभी वहां एक युवक पहुंच गया। आश्चर्य की बात यह रही कि उस युवक ने इस शख्स को देखा भी नहीं और यह नाराज हो गया। इसके बाद वह अचानक उठा और उसकी गर्दन पर मुक्का मार दिया।

वहां आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह मुक्का जड़ चुका था। लोग उसके पास गए तो युवक वहीं लड़खड़ाकर गिर गया, लोगों ने उसे दौड़कर उठाया लेकिन उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल भी नहीं ले जाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को पकड़ लिया गया, युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जिस आरोपी शख्स ने यह मुक्का मारा है उसे बॉक्सिंग का बड़ा शौक है और अपने आप को बॉक्सर समझता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि शख्स ने युवक को एक प्राण घातक पंच मार दिया और यह जाकर सीधा गर्दन पर जाकर लगा और उसकी गर्दन घूम गई, थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई। फिलहाल शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें