Hindi Newsवायरल न्यूज़ madhya pradesh couple marriage in ppee kit after groom gets covid positive see viral video

दूल्हा था कोरोना पॉजिटिव, पीपीई किट पहन जोड़े ने की शादी, वायरल वीडियो पर लोग बोले- ऐसी भी क्या जल्दी थी

मध्य प्रदेश के रतलाम में पीपीई किट पहनकर शादी का मामला सामने आया है। दूल्हे के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उसके अलावा दुल्हन ने भी पीपीई किट पहन ली और फिर शादी संपन्न कराई गई। इस शादी की तस्वीरें और...

Surya Prakash एजेंसी, भोेपालTue, 27 April 2021 11:29 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के रतलाम में पीपीई किट पहनकर शादी का मामला सामने आया है। दूल्हे के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उसके अलावा दुल्हन ने भी पीपीई किट पहन ली और फिर शादी संपन्न कराई गई। इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। पीपीई किट पहनकर ही दूल्हा और दुल्हन ने अग्नि के 7 फेरे लिए, जबकि पंडित मंत्रोच्चार करते दिखे। इसके अलावा वीडिय़ो में तीन अन्य लोग भी दिख रहे हैं। उन्होंने भी पूरी तरह प्रोटेक्टिव सूट पहन रखे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने शादी का वीडियो शेयर किया है। हालांकि पीपीई किट पहनकर शादी करने को लेकर लोग आलोचना भी कर रहे हैं।

कई ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि आखिर शादी करने की इतनी जल्दी ही क्या थी। एक यूजर ने लिखा कि क्या महामारी के इस दौर में शादी को कुछ वक्त के लिए टाला नहीं जा सकता था। रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग ने इस शादी को लेकर कहा, 'दूल्हा 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हो गया था। हम यहां शादी को रुकवाने पहुंचे थे, लेकिन परिवार के लोगों के आग्रह और सीनियर अफसरों की सलाह के बाद इसे मंजूरी दी गई। दूल्हा और दुल्हन दोनों ही पीपीई किट पहने थे ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके।' भले ही कुछ लोग एहतियात के साथ शादी की तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं, जिनका कहना है कि शादी के लिए इंतजार किया जा सकता था।

— ANI (@ANI) April 26, 2021

इस बीच मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एसपी मनोज कुमार सिंह ने ऐलान किया है कि 10 या उससे कम लोगों के साथ शादी करने वाले दूल्हा और दुल्हन को वह अपने घर पर भोज देंगे। मनोज कुमार सिंह ने कहा, '10 या उससे कम मेहमानों की मौजूदगी में शादी करने वाले दूल्हा और दुल्हन को मैं अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित करूंगा। ऐसे कपल्प को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा उन्हें लाने और ले जाने के लिए सरकार वाहन की भी व्यवस्था की जाएगी।' इससे पहले रविवार को भी केरल में पीपीई किट पहनकर शादी किए जाने का मामला सामने आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें