Hindi Newsवायरल न्यूज़ kite spool tied up the throat of boy died in odisha htgp

पहली बार सुसराल जा रहा था लड़का, पतंग के मांझे में फंस गया गला, तुरंत मौत

पिछले कुछ सालों में बाजार में पतंग के ऐसी मांझे देखने को मिले जो लोगों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुए। इनसे कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, तमाम लोग घायल होते रहते हैं। इन चाइनीज मांझों के चलते ही...

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Dec 2021 01:40 PM
share Share

पिछले कुछ सालों में बाजार में पतंग के ऐसी मांझे देखने को मिले जो लोगों के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुए। इनसे कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, तमाम लोग घायल होते रहते हैं। इन चाइनीज मांझों के चलते ही बेजुबान जानवरों की भी मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला उड़ीसा से सामने आया  के गले में यह मांझा फंस गया और उसकी मौत हो गई।

दरअसल, यह घटना उड़ीसा के कटक जिले स्थित जगतपुर इलाके की है। कलिंगा टीवी की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, यहां का रहने वाला युवक बाइक से अपनी पत्नी के साथ पहली बार ससुराल जा रहा था। इस युवक का नाम जयंत सामल है। यह लड़का जैसे ही वहां स्थित पीरबाजार क्षेत्र से गुजर रहा था, अचानक वहां एक पतंग ऊपर से आ गया।

रिपोर्ट के मुताबिक उस लड़के का गाला पतंग के मांझे में बुरी तरह फंस गया। मांझे की धार चाकू की तेज धार की तरह थी, जिससे उसका गला कट गया और तुरंत ही खून निकलने लगा। इसके बाद जयंत और उसकी पत्नी बाइक से गिर गए। आसपास के लोगों ने जब उसे देखा तो उनके होश उड़ गए। पहले तो किसी को समझ नहीं आया, फिर जब उसकी पत्नी ने बताया तो उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

अस्पताल पहुंचते-पहुंचते जयंत की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि जयंत की हाल ही में शादी हुई थी। वह अपनी पत्नी को लेकर अपने ससुराल जा रहा था। दोनों बाइक से थे और रास्ते में ही यह घटना घट गई। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

उधर इस घटना के इस पतंग के मांझे को बेचने वाले और इसका इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि पतंग के इस मांझे पर ओडिशा उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद भी कई इलाकों में यह मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें