Hindi Newsवायरल न्यूज़ KGF inspired Ganpati idol for Ganesh Chaturthi divides Twitter

KGF के रॉकी की तरह गन चलाते दिखे गणपति, लोग बोले- भगवान को तस्कर और अपराधी क्यों दिखाया

कई मूर्तियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल पिछले दो साल के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह त्योहार कई तरह की पाबंदियों के साए में मनाया गया था। लेकिन इस बार पूरी छूट है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Aug 2022 10:45 PM
share Share
Follow Us on

पूरे देश में बुधवार से पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ दस दिवसीय गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत हुई। श्रद्धालुओं ने अपने घरों और पूजा पंडालों में भगवान विनायक की मूर्ति स्थापित कर उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। हालांकि इस दौरान गणपति की कई मूर्तियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल पिछले दो साल के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह त्योहार कई तरह की पाबंदियों के साए में मनाया गया था। लेकिन इस बार पूरी छूट है। 

इस बार लोग पिछले 12 महीनों की लोकप्रिय फिल्मों से प्रेरित होकर गणपति की मूर्तियां ला रहे हैं। सबसे पहले, फैन क्लबों ने आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर के लुक से प्रेरित गणपति की मूर्तियों की तस्वीरें शेयर कीं, फिर फिल्म पुष्प-प्रेरित भगवान गणेश की मूर्ति सामने आईं जिसमें फिल्म से अल्लू अर्जुन की सिग्नेचर स्टाइल को कॉपी किया गया था। अब, हिट कन्नड़ फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 से यश के रॉकी कैरेक्टर की नकल करते हुए एक गणपति की मूर्ति को देखा गया है। 

हालांकि, इस मूर्ति की हिंसक प्रवृत्ति को लोग ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। बुधवार को केजीएफ से प्रेरित गणपति की मूर्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। तस्वीरों में, भगवान गणेश ने भारी मशीन गन के साथ, फिल्म में 'रॉकी' का सिग्नेचर व्हाइट पिनस्ट्रिप्ड सूट पहना हुआ है। दरअसल गणेश की मूर्ति का जो लुक वायरल हो रहा है वह फिल्म के एक बेहद हिंसक सीन का कॉपी है। फिल्म का हीरो रॉकी पुलिस थाने में बंदूक से गाड़ियों को और फिर थाने को ही उड़ा देता है। मूर्ति के नीचे KGF 2 भी लिखा हुआ था।

हालांकि, हर कोई त्योहार के लिए हिंसक इमेजरी का इस्तेमाल करने और रॉकी को देवता के लिए प्रेरणा के रूप में यूज करने से खुश नहीं है। KGF 1 और 2 में, रॉकी एक तस्कर है, जो एक अवैध सोने के खनन साम्राज्य के सिंहासन पर चढ़ता है। एक सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "गणपति को तस्कर और अपराधी के रूप में देखना ठीक है?" एक अन्य ने लिखा, "मुझे लगता है कि फिल्में लोकप्रिय हैं लेकिन गणपति को अपराधी के रूप में क्यों दिखाया जाता है?" एक अन्य ट्वीट में लिखा था, "मुझे पुष्पा या केजीएफ अवतार में गणपति पसंद नहीं आए।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें