Hindi Newsवायरल न्यूज़ Influencer made reels on police van social media enraged officer suspended Jalandhar viral news

पुलिस वैन पर इन्फ्लुएंसर ने बनाया Reels, भड़का सोशल मीडिया; अधिकारी निलंबित

पंजाब में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को ड्यूटी पर तैनात पुलिस की गाड़ी के ऊपर नाचते हुए देखा गया। वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया। इस पर कार्रवाई करते हुए एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, जालंधरFri, 29 Sep 2023 02:48 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया के दौर में लोगों को फेमस होने का बुखार चढ़ा है। लोग आए दिनों वायरल होने के लिए अलग-अलग जगहों पर वीडियो बनाते नजर आ जाते हैं। हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कुछ ऐसा किया जिससे एक पुलिस अधिकारी को निलंबित होना पड़ा। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस की गाड़ी पर इंस्टाग्राम रील्स बनाया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पंजाब में एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। अधिकारी से सवाल किया गया कि आखिर उसने पुलिस वैन पर वीडियो बनाने की अनुमति क्यों दी?

एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें तो अधिकारियों ने कहा कि पंजाब में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को ड्यूटी पर तैनात पुलिस की गाड़ी के ऊपर नाचते हुए देखा गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जालंधर में स्टेशन हाउस ऑफिसर को कथित तौर पर इन्फुएंसर पायल परम को इंस्टाग्राम रील के लिए पुलिस वाहन का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए निलंबित कर दिया गया था।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को पुलिस वाहन के बोनट पर बैठकर एक जोशीले पंजाबी गाने पर नाचते हुए देखा गया। वीडियो में उसे आपत्तिजनक इशारा करते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो के अंत में महिला के साथ पुलिस की वर्दी में एक शख्स भी नजर आ रहा है।

सूत्रों ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोश फैल गया है। बाद में पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें