Hindi Newsवायरल न्यूज़ If you obsessed about sleeping well then can earn one lakh rupees this indian company offers Sleep internship

बहुत आती है नींद तो कमा सकते हैं एक लाख रुपए, भारतीय कंपनी दे रही ऑफर

'कितना अच्छा होता कि कोई ऐसी नौकरी मिल जाए जिसमें ऑफिस में ही कंबल ओढ़कर और पैर फैलाकर सोने को मिल सकता।' यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यहां तक कि आपके लिए ही नहीं यदि किसी...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 29 Nov 2019 06:45 PM
share Share

'कितना अच्छा होता कि कोई ऐसी नौकरी मिल जाए जिसमें ऑफिस में ही कंबल ओढ़कर और पैर फैलाकर सोने को मिल सकता।' यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यहां तक कि आपके लिए ही नहीं यदि किसी को नींद बहुत सताती है, कहीं पर भी थोड़ी देर बैठने पर झपकी आने लगती है तो ऐसे शख्स ने लिए एक लाख रुपए कमाने का शानदार मौका है। वह भी सिर्फ सोकर।

जीं हां, यह कोई मजाक नहीं बल्कि सच खबर है। एक भारतीय कंपनी 'स्लीप इंटर्नशिप' नाम से एक ऑफर शुरू किया है जिसमें चुने गए उम्मीदवार को एसी+सोफा में सिर्फ सोने का काम करना है। यानी कंपनी नींद लेने के अलावा आपसे कुछ भी काम नहीं करवाएगी। इसके एवज में कंपनी आपको एक लाख रुपए भी देगी।


'स्लीप इंटर्नशिप' के लिए योग्यता:

  • सोने की बहुत ज्यादा लत होना। थोड़ी सा भी मौका पाने पर सो जाने का जन्मजात गुण होना।
  • कंपनी ने आगे बताया कि इसके लिए ड्रेस कोड "पैजामा" रखा गया है।
  • एक रात में व्यक्ति को 9 घंटे सोना होगा। और ऐसा हर सप्ताह अगले 100 दिन तक करना होगा। 100 दिन जमकर नींद लेने का काम पूरा करने पर कंपनी आपको एक लाख रुपए देगी।
  •  

 

ऐसा ऑफर क्यों दे रही कंपनी?
कंपनी का नाम है Wakefit.co । कंपनी के सह संस्थापक और डायरेक्टर चैतन्य रामालिंगेगौडा ने मीडिया को बताया कि हम देश के सबसे अच्छे सोने वाले व्यक्ति की भर्ती करना चाहते हैं। जो लोग सोने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं उनका कंपनी में स्वागत है।

कंपनी ऐसा स्लीफ हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए कर रही है। कंपनी उन लोगों का चयन करने और  उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है जो अपनी जिंदगी में अच्छी नींद को महत्व देते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें