Hindi Newsवायरल न्यूज़ Hima Das post on female cop in Assam managing traffic in heavy rain wins people

बारिश में भी कर्तव्य निभातीं पुलिस को हिमा का सलाम

इंटरनेट पर असम की एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के फोटो खूब धूम मचा रहे हैं। उसकी तस्वीरें धावक हिमा दास ने भी अपने टि्वटर हैंडल पर साझा की हैं, जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी तेज बारिश में भीगने के बावजूद...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, दिसपुरThu, 12 Sep 2019 06:41 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेट पर असम की एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के फोटो खूब धूम मचा रहे हैं। उसकी तस्वीरें धावक हिमा दास ने भी अपने टि्वटर हैंडल पर साझा की हैं, जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी तेज बारिश में भीगने के बावजूद यातायात नियंत्रित करती नजर आ रही है। 

हिमा ने तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, मैं मेरे गृहनगर नगांव जिले में तेज बारिश के बीच ट्रैफिक नियंत्रित कर रहीं महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के समर्पण भाव को सलाम करती हूं। तस्वीरें 10 सितंबर को साझा की गई थीं और अब तक इन्हें 8,000 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। एक युवक ने लिखा, ‘यही वास्तविक सशक्तिकरण है।’ 

— Hima MON JAI (@HimaDas8) September 10, 2019

दूसरे ने लिखा, ‘मुझे इस महिला पर फख्र है। इस महिला ने ट्रैफिक पुलिस के लिए एक लकीर खींच दी है। उम्दा काम।’ 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें