रोडवेज बस का कंडक्टर जो टिकट काटने से पहले यात्रियों को पिलाता है पानी
हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर की ड्यूटी कर रहे सुरेंद्र शर्मा अपनी बस में चढ़ने वाले यात्रियों को भरी गर्मी में पानी पिलाते हैं। उनकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है...
सोचिए आप भरी गर्मी में कहीं जाने के लिए बस में सवार होते हैं। तभी कंडक्टर आपके सामने आकर खड़ा हो जाए और उसके हाथ में पानी से भरा लोटा हो। वह टिकट काटने के बजाय आपको पीने का पानी ऑफर करे, तो कैसा लगेगा? हरियाणा रोडवेज की बस में कंडक्टर की ड्यूटी करने वाले सुरेंद्र शर्मा कुछ ऐसा ही करते हैं। इस वजह से वह आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।
हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने सुरेंद्र शर्मा की तस्वीर पोस्ट की, जो बस के अंदर पानी का लोटा लेकर खड़े हैं। हुड्डा ने बताया कि सुरेंद्र की जिस बस में ड्यूटी होती है, उसमें वह पानी का एक कैन रखते हैं। जैसे ही कोई यात्री बस में चढ़ता है, वह उसे पीने का पानी देते हैं। इसके बाद उनका टिकट काटते हैं। सुरेंद्र रोहतक जिले के भाली आनंदपुर के रहने वाले हैं और अपनी ड्यूटी करते हुए लोगों के मन में अमिट छाप छोड़ रहे हैं।
2009 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश शरण ने भी सुरेंद्र शर्मा के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र पिछले 12 सालों से बतौर कंडक्टर काम कर रहे हैं। जब से उन्होंने नौकरी ज्वाइन की, तभी से वह बस में जलसेवा भी करते आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।