Hindi Newsवायरल न्यूज़ Coronavirus lockdown: Chimpanzees watching cartoons to overcome boredom

Coronavirus lockdown: बोरियत दूर करने के लिए चिम्पांजी देख रहे कार्टून

कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से दुनिया के अधिकतर देश घर में रहने को मजबूर हैं। इस लॉकडाउन की वजह से आलम यह है कि इंसान तो इंसान, जानवर भी बोर हो रहे हैं। रूसी वाल्इड लाइफ पार्क में चिम्पांजियों को...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 6 April 2020 09:33 AM
share Share

कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से दुनिया के अधिकतर देश घर में रहने को मजबूर हैं। इस लॉकडाउन की वजह से आलम यह है कि इंसान तो इंसान, जानवर भी बोर हो रहे हैं। रूसी वाल्इड लाइफ पार्क में चिम्पांजियों को कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान पर्यटकों के न आने से काफी बोरियत महसूस हो रही है। इनकी बोरियत दूर करने और उनका मनोरंजन करने के लिए उन्हें कार्टून शो दिखाए जा रहे हैं।

दोनों भाई-बहन ले रहे हैं मजा -दोनों चिम्पांजी द लायन किंग समेत कई अन्य कार्टून देख रहे हैं। दोनों बिना रुके दिनभर कार्टून देखते रहते हैं। मादा चिम्पांजी अनफीसा खिलौनों और लिपस्टिक ट्यूब के साथ भी खेलती है।

टीवी लगाया गया ये दोनों चिम्पांजी जू में आने वाले लोगों से मिलना-जुलना काफी पसंद करते हैं। चिड़ियाघर के कर्मचारी ने कहा कि चिम्पांजी भाई-बहन टिखोन और अनफीसा चिड़ियाघर में लोगों के ना आने के कारण काफी दुखी रहने लगे। इसे दूर करने के लिए उनके बाड़े में टीवी लगाया और उन्हें कार्टून दिखाए।

agency

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें