Hindi Newsवायरल न्यूज़ assam police new year plan dj lockup for drunkers and rashers htgp

नए साल पर असम पुलिस का 'डीजे लॉकअप' कार्यक्रम, बताया किसको मिलेगी एंट्री

नया साल बिलकुल दहलीज पर है और लोग 31 दिसंबर की रात और नए साल पर खूब पार्टी करते हैं। इन पार्टियों के चलते तमाम लोग नियमों को भी ताक पर रख देते हैं और वे पुलिस के मेहमान बन जाते हैं। इसी बीच असम पुलिस...

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 31 Dec 2021 01:19 PM
share Share

नया साल बिलकुल दहलीज पर है और लोग 31 दिसंबर की रात और नए साल पर खूब पार्टी करते हैं। इन पार्टियों के चलते तमाम लोग नियमों को भी ताक पर रख देते हैं और वे पुलिस के मेहमान बन जाते हैं। इसी बीच असम पुलिस ने एक मजेदार ट्वीट किया है। इसमें बताया गया कि असम पुलिस नए साल की पार्टी में 'डीजे लॉकअप' का कार्यक्रम रख रही है। इसमें बताया गया है कि किन लोगों को यहां एंट्री मिलेगा।

दरअसल, असम पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें एक तस्वीर भी अटैच है जिसने ग्राफिक्स के माध्यम से इस 'डीजे लॉकअप' पार्टी का बकायदा आमंत्रण बनाया गया है। पोस्ट में लिखा गया है, 'अगर नए साल के स्वागत के लिए आपका प्लान शराब पीकर नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का है तो जेल में आपका स्वागत है और यह आमंत्रण आपके लिए है।'

— Assam Police (@assampolice) December 30, 2021

इसके बाद यह ट्वीट जमकर वायरल हो गया और लोग मजे लेने लगे। इतना ही नहीं दिलचस्प बात यह भी है कि इसी से मिलता-जुलता ट्वीट अहमदाबाद पुलिस ने भी किया है। अहमदाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किए गए एक पोस्ट में लिखा गया कि नए साल पर हमारे गेस्ट बनने की कोशिश न करें। शराब पीकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर पकड़ गए तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा।

— Ahmedabad Police (@AhmedabadPolice) December 30, 2021

असम पुलिस और अहमदाबाद पुलिस के इन दोनों ट्वीट के वायरल होते ही लोग चौकन्ने हो गए और ट्विटर यूजर्स एक दूसरे के मजे भी लेने लगे। इतना ही नहीं कुछ लोग तो इन दोनों आधिकारिक हैंडल को चलाने वालों की तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि नए साल के स्वागत की तैयारी चल रही है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की यह तैयारी जरूर फीकी कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें