Hindi Newsवायरल न्यूज़ soya chaap making VIDEO goes viral People were blown away after seeing this

आप भी सोचा चाप के दीवाने हैं? बनाने का तरीका देख उड़े लोगों के होश, VIDEO वायरल

  • सड़कों के किनारे लगे ठेलों से लेकर महंगे रेस्तरां तक, हर जगह सोया चाप का आनंद लिया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सोया चाप कैसे तैयार की जाती है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on

सोया चाप शाकाहारी लोगों के लिए पनीर और मशरूम के बाद एक बेहतरीन प्रोटीन स्रोत माना जाता है, आजकल हर किसी की पसंदीदा स्नैक बन चुकी है। सड़कों के किनारे लगे ठेलों से लेकर महंगे रेस्तरां तक, हर जगह सोया चाप का आनंद लिया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सोया चाप कैसे तैयार की जाती है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोया चाप की फैक्ट्री की स्थिति देख लोग हैरान और परेशान हो रहे हैं।

foodiee_sahab नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सोया चाप एक बेहद गंदी और अस्वच्छ फैक्ट्री में बनाई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में चारों ओर गंदगी और धूल का माहौल है। सोया चाप बनाने वाले मजदूर न तो ग्लव्स पहन रहे हैं, न ही साफ-सफाई का कोई ध्यान रखा जा रहा है। एक मजदूर को मुरझे हुए पैरों से सोया बीन के आटे को गूंथते हुए भी देखा गया।

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

इस वीडियो को अब तक करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं और 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने इस फैक्ट्री में बने सोया चाप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं, कुछ लोगों ने देश की छोटी फैक्ट्रियों की खराब स्थिति पर भी सवाल उठाए हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें