विदेशी को देख फलवाले बढ़ा दिया चार्ज, 1 केले की लगाई इतनी कीमत! VIDEO वायरल
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फलवाले ने विदेशी को देख फल का चार्ज बढ़ा देता है।
भारत का भ्रमण करने के लिए स्कॉटलैंड से आए व्लॉगर ह्यू को हैदराबाद में एक अनोखा अनुभव हुआ। 'hugh.abroad' नाम से इंस्टाग्राम पर अपने यात्रा अनुभव शेयर करने वाले शख्स ह्यू भारत के विभिन्न शहरों में घूमकर वहां के स्थानीय खाने की चटखारेदार कहानियां अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करते हैं। लेकिन हैदराबाद में उनकी यात्रा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने उन्हें चौंका दिया।
ह्यू जब हैदराबाद की सड़कों पर घूम रहे थे, तो उनकी नजर एक फलवाले पर पड़ी। ताजे फलों से भरी गाड़ी के पास पहुंचकर उन्होंने केले का दाम पूछा। फलवाले ने जवाब दिया, "एक केला 100 रुपये।" यह सुनकर ह्यू पहले तो हैरान रह गए। उन्हें लगा कि शायद कोई गलतफहमी हुई है। उन्होंने फलवाले से फिर से पूछा कि क्या वह सिर्फ एक ही केले की कीमत पूछ रहे हैं, लेकिन फलवाले का जवाब वही था, 100 रुपये में एक केला।
ह्यू ने यह महंगा सौदा करने से इंकार कर दिया और आगे बढ़ गए। बाद में उन्होंने इस पूरे अनुभव का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। वीडियो में ह्यू ने अपनी हैरानी जताते हुए कहा, "ब्रिटेन में इस कीमत पर मैं आठ केले खरीद सकता हूं। समझ नहीं आ रहा यहां एक केला इतना महंगा कैसे हो सकता है?"
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने ह्यू से माफी मांगते हुए कहा कि शायद उन्हें विदेशी समझकर ज्यादा दाम मांगा गया। एक यूजर ने लिखा, "आपके साथ ऐसा हुआ, सुनकर बहुत अफसोस हुआ।" कुछ लोगों ने इसे भारत में कुछ व्यापारियों की ओवरचार्जिंग की समस्या से जोड़ा।
यहां देखें वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।