पानीपुरी वाले ने सिर्फ UPI से ही सालभर में कमा लिए 40 लाख रुपये? पोस्ट वायरल
- सिर्फ फोन पे और रेजरपे जैसे यूपीआई पेमेंट्स के जरिए पानीपुरी वाले ने 40 लाख से ज्यादा की कमाई एक साल में कर ली। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर रोजाना तरह-तरह के पोस्ट्स वायरल होते रहते हैं। इसी तरह एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु के एक पानीपुरी बेचने वाले को 40 लाख रुपये की ऑनलाइन बिक्री के लिए जीएसटी विभाग का नोटिस मिला है। सिर्फ फोन पे और रेजरपे जैसे यूपीआई पेमेंट्स के जरिए पानीपुरी वाले ने 40 लाख से ज्यादा की कमाई एक साल में कर ली। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महेश नामक यूजर ने लिखा, ''यूपीआई लेनदेन की सूचना टैक्स अधिकारियों को दी जाती है। पानी पुरी विक्रेता को जीएसटी पंजीकरण न कराने के कारण जीएसटी अधिकारियों से नोटिस मिला।'' महेश ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया है, उसमें लिखा गया है कि 2023-24 में यूपीआई के जरिए से 40,11,019 की कमाई की गई है।
यह तमिलनाडु जीएसटी एक्ट और सेंट्रल जीएसटी एक्ट के तहत नोटिस भेजा गया है और शख्स को पूछताछ के लिए समन किया गया। इसमें पानीपुरी वेंडर को नोटिस का जिक्र है। हालांकि, इस नोटिस की सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
एक यूजर ने लिखा कि ये लोग लाडली बहना योजना समेत कई अन्य फायदे सरकार से लेते हैं। सरकार को ऐसे फायदे देने से पहले जांच करनी चाहिए। अब सबकुछ फोन से ही लिंक है। एक अन्य यूजर ने पानीपुरी पर लगने वाले जीएसटी रेट के बारे में सवाल किया। तीसरे यूजर ने लिखा कि सरकार को सभी स्ट्रीट वेंडर का रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। इससे कई नए करदाता मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।