Hindi Newsवायरल न्यूज़ Pakistani TikToker Imsha Rehman viral video leaked mms now breaks silence police action

पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार ने MMS लीक होने पर तोड़ी चुप्पी, बताया फेक वीडियो

  • इम्शा रहमान ने कहा, ‘मैंने वीडियो देखा। मुझे ऐसा लगा जैसे कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई हो। मैं यूनिवर्सिटी नहीं जा सकती। मैं लोगों का सामना नहीं कर पा रही हूं।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 11:32 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार ने MMS लीक होने पर तोड़ी चुप्पी, बताया फेक वीडियो

पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान का कुछ दिनों पहले प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था। सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारी हंगामा मचा और यूजर्स ने उन्हें खूब लताड़ लगाई। हालांकि, इम्शा ने इसे फर्जी वीडियो करार दिया। इसके बावजूद, लोगों की आलोचनाएं बंद नहीं हुईं तो तंग आकर बीते साल नवंबर में वह सोशल मीडिया से दूर हो गईं। उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही बंद कर दिया और लोगों से दूरी बना ली। इसके बाद से उनका कुछ अता-पता नहीं चल रहा था।

ये भी पढ़ें:बेटी बड़ी ही ना हो, हमेशा छोटी बच्ची दिखे; पेरेंट्स ने भर पेट भोजन तक नहीं दिया
ये भी पढ़ें:दो मर्द मिलकर पैदा कर सकेंगे बच्चे! चीन में वैज्ञानिकों को मिली ऐतिहासिक कामयाबी

मशहूर टिकटॉकर अब एक इंटरव्यू में नजर आई हैं। उन्होंने फिर से यह बात कही कि वीडियो नकली था। इम्शा ने इस बारे में बताया कि ऐसी घटना की वजह से किस तरह उनका जीवन प्रभावित हुआ। उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी ने फर्जी वीडियो की जांच की है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। नवंबर के बाद से 30 जनवरी को इम्शा रहमान की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति रही। नुक्ता पाकिस्तान के साथ साक्षात्कार में युवा टिकटॉकर ने फेस मास्क लगाया था और हुडी पहनी हुई थी।

‘फेक वीडियो बनाना कूल नहीं’

इम्शा रहमान ने कहा, 'मैंने वीडियो देखा। मुझे ऐसा लगा जैसे कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई हो। मैं यूनिवर्सिटी नहीं जा सकती। मैं लोगों का सामना नहीं कर पा रही हूं। मुझे बहुत सारे लोगों ने जान से मारने की धमकियां दी हैं।' इंटरव्यू में इम्शा ने फेक वीडियो बनाने वालों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि फर्जी वीडियो बनाना और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट करना कूल है। लेकिन वे यह नहीं जानते कि इसका सामने वाले के जीवन पर कितना गंभीर असर पड़ता है।' उन्होंने कहा कि जब वीडियो वायरल हुआ उस समय भी मैं सफाई दे सकती थी, मगर मैंने कानून का रास्ता चुना। मैं पहले ऐसा करने वाले को सजा दिलवाना चाहती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें