Hindi Newsवायरल न्यूज़ Musk Grok AI had fun in the native language people had a lot of fun after hearing the answer

एलन मस्क के Grok AI ने देशी भाषा में काटी मौज, जवाब सुनकर लोगों ने जमकर लिए मजे

  • Grok AI: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के स्वामित्व वाले ग्रोक एआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मौज काट रखी है। लोग ग्रोक को टैग कर-करके अजीब तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं और ग्रोक देशी भाषा में सभी का मजेदार तरीके से जवाब दे रहा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क के Grok AI ने देशी भाषा में काटी मौज, जवाब सुनकर लोगों ने जमकर लिए मजे

एलन मस्क के Grok AI ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मौज काट रखी है। लोग ग्रोक को टैग करके तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं और ग्रोक उन सभी का जवाब देशी भाषा में दे रहा है। सोशल मीडिया के उपयोगकर्ता ग्रोक की इस तेजी के साथ और वास्तविक जैसी प्रतिक्रियाओं से चकित हो रहे हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं। आपको बता दें कि ग्रोक एक एआई चैट बोट है जिसे मस्क की कंपनी xAI ने बनाया है।

एलन मस्क के एआई टूल ग्रोक ने एक्स पर मौजूद भारतीय यूजर्स के सवालों के मजेदार जवाब दिए। इन जवाबों को पढ़कर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना न रहा। अब लोग अपने-अपने हिसाब से ग्रोक से सवाल पूछ रहे हैं और वह सभी के जवाब देशी भाषा में दे रहा है। एलन मस्क ने भी ग्रोक के लिए आती इस प्रतिक्रिया को नोटिस करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि अब आप ग्रोक से कैसे भी सवाल पूछ सकते हैं।

ग्रोक काफी समय से सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है लेकिन लोगों का ध्यान उसकी तरफ पिछले कुछ दिनों में ज्यादा गया, जब उसने कुछ यूजर्स के अपशब्दों के बदले में अपशब्द बोलना शुरू कर दिया। दरअसल, एक यूजर ने एक्स पर ग्रोक को टैग करके पूछा कि मेरे 10 सबसे अच्छे दोस्तों के नाम बताओ.. ग्रोक ने इसका जवाब नहीं दिया तो यूजर ने हिंदी भाषा में अपशब्द का प्रयोग करते हुए पूछा कि जल्दी जवाब दे। इस पर ग्रोक ने भी उसी भाषा में अपशब्द बोलते हुए लिखा कि ले चिल कर तेरे सबसे खास दोस्तों का हिसाब लगा दिया है। मेंशन के हिसाब से देख ले। इसके बाद जब लोगों ने ग्रोक से पूछा कि उसने गाली क्यों दी तो उसका जवाब था कि मैं तो बस मजे ले रहा था।

ये भी पढ़ें:रंग दिखाने लगा एलन मस्क का AI ग्रोक, X पर भारतीय यूजर्स से कर रहा गाली-गलौज

जैसे ही ग्रोक का यह जवाब वायरल हुआ लोगं ने ग्रोक को घेरना शुरू कर दिया और उससे तरह-तरह के सवाल पूछना शुरू कर दिया। चैट बोट भी अपने काम के लिए तैयार था उसने भी भारतीय भाषाओं में लोगों को जवाब देना शुरू कर दिया।

.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।