'रिवर्स बड़ापाव' की फोटो देख परेशान हुए मुंबईकर; बोले- बंद करो यह राक्षसों वाला काम
- badapaav: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक व्यक्ति ने मुंबई के फेवरेट बड़ापाव को उलट-पलट दिया है। इस तस्वीर में व्यक्ति ने इस डिश को रिवर्स बड़ापाव नाम दिया है।
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी-कभी कोई चीज लोगों को गुदगुदाती है तो कभी यह लोगों को थोड़ा गुस्सा भी दिलाती है। हाल ही मैं इंटरनेट मुंबईकरों के फेवरेट बड़ापाव की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसे देखकर लोगों ने पूछ ही लिया कि आखिर क्यों?
दरअसल, मुंबई के एक व्यक्ति ने मुंबई के फेवरेट बड़ापाव को अपने रेस्टोरेंट में रखा लेकिन उसने इसमें एक झोल कर दिया। उसने बड़ा पाव न बनाकर रिवर्स बड़ा पाव बना दिया। इस रिवर्स बड़ा पाव की तस्वीर जैसे ही इंटरनेट पर डाली गई लोगों ने इस पर अपने हिसाब से रिएक्ट करना शुरू कर दिया। तस्वीर में दिखाया गया कि एक पाव के ऊपर तला हुआ आलू बड़ा रखा गया था। रेस्टोरेंट में इस डिश के नीचे लगे टैग के मुताबिक इसकी कीमत 190 रुपए रखी गई है।
इस फोटो को देखते ही लोगों ने अलग-अलग तरीके के रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने इस फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हमारे पूर्वजों ने बड़ी मुश्किल से जो प्रगति की थी, उसे बड़ी ही बेरहमी से उलट दिया जा रहा है। दूसरे यूजर ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि यह मजाक है क्या.. यह क्या बना दिया है रिवर्स बड़ा पाव.. अरे भाई हम सीधे बड़ापाव से ही खुश हैं।
जैसे-जैसे सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होती गई। लोगों ने इसे अपने रिएक्शन्स से भर दिया। एक यूजर ने लिखा कि आखिर यह क्या चीज है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आखिर बड़ापाव के नाम पर यह क्या दे रहे हो। कई लोगों ने इसे ओरिजनल चीज की बेहद खराब कॉपी करार दिया तो कई लोगों ने लिखा कि इस राक्षसी चीज का हमारे बड़ापाव से कोई लेना देना नहीं है। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि तुमने बड़ापाव का जो हाल किया है इसे देखकर मुंबईकर बहुत गु्स्से में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।