Hindi Newsवायरल न्यूज़ more than 1 lakh years old volcano in new zeland has equal legal rights as human know details

एक लाख साल पुराने इस पवित्र ज्वालामुखी को इंसानों जैसे कानूनी अधिकार, रोचक है वजह

  • न्यूजीलैंड में लाखों साल पुराना एक ज्वालामुखी है। सरकार ने इस ज्वालामुखी को इंसानों जैसे कानूनी अधिकार दिए हैं। इसके पीछे की वजह बेहद खास है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड में एक लाख 20 हजार साल पुराना एक ज्वालामुखी है। इस ज्वालामुखी को स्थानीय लोग पवित्र मानते हैं। इसकी खासियत है कि इसे इंसानों जैसे कानूनी अधिकार प्राप्त हैं। 2017 में सरकार ने ज्वालामुखी को मनुष्यों जैसे अधिकार देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया था।

माउंट तरानाकी नाम के इस ज्वालामुखी को न्यूजीलैंड की सरकार ने व्यक्ति के समान कानूनी अधिकार दिए गए हैं। यह उत्तरी द्वीप के पश्चिमी तट पर स्थित है। स्थानीय माओरी जनजाती इसे 'पवित्र' पर्वत के रूप में जानते हैं और इस जनजाति का ज्वालामुखी से खास लगाव है। ये इसे अपने पूर्वज और परिवार के एक सदस्य के रूप में देखते हैं। स्थानीय लोगों की भावनाओं को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया।

ज्वालामुखी को क्या कानूनी अधिकार

सरल शब्दों में, कानूनी अधिकार से मतलब है- पहाड़ को नुकसान पहुंचाने, उसका दुरुपयोग करने या उसे नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी व्यक्ति जनजाति को नुकसान पहुंचाने के समान होगा। माउंट तरानाकी को 18वीं शताब्दी में ब्रिटिश रिसर्चर जेम्स कुक ने माउंट एग्मोंट नाम दिया था।

लाइव साइंस के अनुसार, यह समुद्र तल से 8261 फीट (2,518 मीटर) ऊपर स्थित है। पहाड़ की ढलानों के चारों ओर एग्मोंट नेशनल पार्क है जो 12 मील तक फैले हरे रंग की एक लगभग-परफेक्ट रिंग जैसा दिखता है। इसके अलावा, ज्वालामुखी शिखर के चारों ओर पेड़ों का एक खंड है जिसे 'गोब्लिन्स फ़ॉरेस्ट' के नाम से जाना जाता है। द गार्जियन के अनुसार, लगभग 120000 वर्ष पुराना माउंट टारनाकी आखिरी बार 1775 में फटा था और आज तक निष्क्रिय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें