खिड़की खोलने पर अड़े बदमाशों ने कार पर फेंका पत्थर, पांच साल के बच्चे का सिर फूटा; VIDEO
- दो अज्ञात लोगों ने सड़क पर विवाद के दौरान एक शख्स की कार की खिड़की तोड़ दी। इस हमले में परिवार का पांच साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बेंगलुरु में एक परिवार के लिए बीते मंगलवार रात का मंजर खौफनाक साबित हुआ, जब दो अज्ञात लोगों ने सड़क पर विवाद के दौरान उनकी कार की खिड़की तोड़ दी। इस हमले में परिवार का पांच साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसके माता-पिता डर कर बाहर निकल आए और हमलावरों का सामना करने लगे।
बाइक पर सवार ये दो लोग ने कार को दो बार रोका और बच्चे के पिता, अनूप से कहा कि वह खिड़की नीचे करें। जब अनूप ने मना किया तो उन लोगों ने पत्थर से खिड़की तोड़ दी। इस घटना का एक वीडियो भी कार के अंदर से लिया गया, जिसमें घायल बच्चा रोता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान अनूप को चीखते सुना गया, "मेरा बच्चा था उधर।" जब उनके बेटे के सिर से खून बहने लगा तो घायल बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर सिर की चोटों के लिए तीन टांके लगाए गए।
अनूप ने बताया कि हमलावर उनकी कार का पीछा कर रहे थे और उन पर हमला उस समय किया गया जब वे घर से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर थे। उन्होंने कहा, "मेरे बेटे को गंभीर चोटें आईं और उसे खून की अधिकता के कारण 24 घंटे की निगरानी में रखा गया है।"
इस भयावह घटना ने बच्चे को मानसिक रूप से भी आहत किया है। अनूप की पत्नी ने कहा कि हमलावरों ने व्यस्त क्षेत्र में भी उन पर हमला करने में संकोच नहीं किया। उन्होंने कहा, "हमारा बच्चा बहुत डर गया था। हमने अस्पताल में घंटों बिताए, और यह मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद दर्दनाक अनुभव था।" परिवार ने परप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस अब इस घटना की जांच कर रही है।
यहां देखें वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।