Notification Icon
Hindi Newsवायरल न्यूज़ mango juice making viral video

मैंगो जूस के नाम पर क्या पी रहे हैं आप? सच्चाई जान रह जाएंगे हैरान; खुद ही देख लें VIDEO

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पीले रंग का एक तरल पदार्थ, जिसमें न तो आम का कोई अंश है और न ही कोई प्राकृतिक सामग्री, उसे रंग, शुगर सिरप और दूसरे केमिकल्स के साथ मिलाकर मैंगो जूस के नाम से पैक किया जा रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 03:09 PM
share Share

फलों का राजा माने जाने वाला आम गर्मियों में हर जगह दिखाई देने लगता है। इस लजीज फल से कई तरह के पकवान बनते हैं, और सीजन खत्म होने के बाद भी मैंगो जूस और मैंगो पल्प जैसी चीजें हमेशा मिलती रहती हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को मैंगो जूस बेहद पसंद है, जिसे भारत में एक बेहतरीन कूल ड्रिंक माना जाता है। इसके मीठे और खट्टे स्वाद के साथ-साथ इसके पोषक तत्वों के कारण लोग इसे बड़े चाव से पीते हैं। लेकिन हाल ही में एक वायरल वीडियो ने मैंगो जूस के चाहने वालों के होश उड़ा दिए हैं।

इस वीडियो में दिखाया गया है कि मैंगो जूस असल में कैसे तैयार होता है। इंस्टाग्राम पर एक कंटेंट क्रिएटर ने मैंगो जूस बनाने वाली फैक्ट्री का वीडियो शेयर किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि पीले रंग का एक तरल पदार्थ, जिसमें न तो आम का कोई अंश है और न ही कोई प्राकृतिक सामग्री, उसे रंग, शुगर सिरप और दूसरे केमिकल्स के साथ मिलाकर मैंगो जूस के नाम से पैक किया जा रहा है।

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे इस तरल को प्लास्टिक की बाल्टियों में भरकर बड़े-बड़े कंटेनरों, टेट्रा पैक और बोतलों में भरा जा रहा है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जूस कैसे तैयार हो रहा है। इस वीडियो को "टेट्रा पैक मैंगो जूस" कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया और देखते ही देखते ये इंटरनेट पर वायरल हो गया।

लोगों ने इस वीडियो को देखकर खूब प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के जूस का सेवन सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह हो सकता है। इस वीडियो ने मैंगो जूस की गुणवत्ता और उसकी पैकेजिंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोच में पड़ गए हैं कि बाजार में मिलने वाला मैंगो जूस वाकई कितना सुरक्षित है।

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें