1 करोड़ का कर्ज लेकर खरीदी सैंडविच की दुकान, आज 67 हजार करोड़ रुपये में बेचा
- साल 1975 की बात है जब पीटर कैंक्रो हाई स्कूल के छात्र थे। वह उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में कानून और राजनीति विज्ञान का अध्ययन करना चाहते थे। मगर, उनकी मां ने सुझाव दिया कि उन्हें कोई बिजनेस करना चाहिए।
1 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर दुकान खोलने और फिर उसे 16 हजार करोड़ रुपये में बेचने की कहानी आपको हैरान कर सकती है। जी हां, पीटर कैंक्रो नाम के शख्स ने 17 साल की उम्र में अपने फुटबॉल कोच से 125,000 डॉलर का कर्ज लिया था। उन्होंने इस धन से सैंडविच की दुकान खरीदी। बाद में उन्होंने इसका नाम बदलकर जर्सी माइक सब्स रख दिया, जिसके आज लगभग 3,000 आउटलेट्स हैं। कैंक्रो अरबपति बन चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, निजी इक्विटी दिग्गज ब्लैकस्टोन ने कैंक्रो की कंपनी जर्सी माइक सब्स में अधिकतर हिस्सेदारी खरीद ली है, जिसकी कीमत लगभग 8 बिलियन डॉलर (67.4 हजार करोड़ रुपये) है।
साल 1975 की बात है जब पीटर कैंक्रो हाई स्कूल के छात्र थे। वह उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालय में कानून और राजनीति विज्ञान का अध्ययन करना चाहते थे। मगर, उनकी मां ने सुझाव दिया कि उन्हें कोई बिजनेस करना चाहिए। पहले तो 14 साल के लड़के ने उनकी बात का मजाक उड़ाया, लेकिन बाद उन्हें इसकी गंभीरता का अंदाजा हुआ। कैंक्रो ने अगले दिन एक रेस्तरां के मालिक को फोन किया, जिससे उनकी दुकान खरीदने को लेकर बातचीत की। दुकानदार ने उन्हें हफ्ते भर का समय दिया और 125,000 डॉलर की मांग रखी। कैंक्रो इसके लिए तैयार हो गए। उन्होंने इसे लेकर कहा, 'उस उम्र में आपको ऐसा नहीं लगता कि आप असफल हो सकते हैं।'
कोच साहब को पसंद आया बिजनेस आइडिया
पीटर कैंक्रो ने इतनी मोटी रकम के लिए अपने पूर्व फुटबॉल कोच से बातचीत की। वह उसे कर्ज देने के लिए तैयार हो गए। कैंक्रो के कोच उस वक्त बैंकर हुआ करते थे और उन्हें दुकान खोलने का आइडिया पसंद आया था। करीब 50 साल बीत जाने के बाद जर्सी माइक सब्स की चेन दुनिया भर में 3,000 जगहों पर फैली है। साल 2023 में कुल मिलाकर 3.3 बिलियन डॉलर की बिक्री हुई। कैंक्रो ने बताया कि उन्हें अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने में मुश्किलें भी आती रहीं, मगर उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज उनकी कामयाबी के दुनिया भर में चर्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।