किसी मुर्दे का लग रहा; फटी पुरानी शर्ट की लाखों में डील से हैरान लोग, कर रहे अजीब से कमेंट
- सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो आया है। एक शख्स फटी-पुरानी शर्ट को लाखों में बेचने निकला है। उसका दावा है कि यह 85 साल पुरानी शर्ट है। हालांकि लोगों ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अनोखे फैशन के जुनूनी लोगों की दुनिया में कमी नहीं है। कई लोग कुछ भी अजीबो-गरीब पहनने से परहेज नहीं करते। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक शख्स सड़क पर ऐसी स्वेटशर्ट बेचने निकला, जिसे देखकर शायद ही कोई खरीदे। स्वेटशर्ट के हाल बहुत बुरे हैं। शर्ट हर ओर से फटी है, लेकिन उसका दावा है कि यह 1940 की निर्मित है और काफी यूनीक है। इस शर्ट की कीमत उसने दो लाख रुपए से ज्यादा रखी है। सोशल मीडिया पर शख्स जिस अंदाज में इस शर्ट की तारीफ कर रहा है, उससे हर कोई दंग हो गया है। एक यूजर ने कीमत पर हंसी उड़ाते हुए कहा कि इतने में तो दिल्ली के सरोजनी मार्केट में एक ट्रक भरकर कपड़े आ जाएंगे।
इंस्टाग्राम अकाउंट 'बिडस्टिच' पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक व्यक्ति विंटेज स्वेटशर्ट बेचने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। स्वेटशर्ट, आमतौर पर ठंड के महीनों में पहनी जाती है। वीडियो में स्वेटशर्ट इतने फटेहाल है कि इसे कोई भी लेना पसंद नहीं करेगा। स्वेटशर्ट की हालत बहुत खराब है, हर ओर से फटी हुई हुई है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस तरह के स्वेटशर्ट पर कई प्रतिक्रियाएं दी है। लोगों का कहना है कि इसे बेघर लोग भी नहीं पहन सकते। इसकी हालत इतनी खराब है कि कोई भी इसके लिए एक पैसा भी देने से हिचकिचाएगा। फिर भी, उस व्यक्ति ने इसकी कीमत 2500 डॉलर (2.14 लाख रुपये) रखी है। एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि इतनी कीमत में तो दिल्ली के सरोजिनी मार्केट में लगभग एक ट्रक भरके कपड़े खरीदे जा सकते हैं।
इस वीडियो ने काफी ध्यान आकर्षित किया है, इसे 82 लाख बार देखा गया है और इस पर कई टिप्पणियां की गई हैं। मज़ाकिया अंदाज़ में एक व्यक्ति ने अपने अंडरवियर को 5 हज़ार डॉलर में बेचने की पेशकश की। एक अन्य ने कमेंट किया कि लगता है किसी मुर्दे के शरीर का कपड़ा उठाकर ला गया है!!!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।