न शिंदे और न फडणवीस... महाराष्ट्र में किंग मेकर कौन? मजेदार मीम्स वायरल
- हाराष्ट्र चुनाव के परिणामों को लेकर सोशल मीडिया मीम्स वायरल हो रहे हैं। यूजर्स बता रहे हैं कि महाराष्ट्र में असली किंग मेकर कौन है? लोगों ने बताया कि असली किंग मेकर न ही शिंदे हैं, न फडणवीस और न कोई और…
Maharashtra results memes: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो गए हैं और सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाती दिख रही है। राज्य की 288 सीटों में भाजपा गठबंधन 221 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, महा विकास अघाड़ी महज 56 सीट पर आगे। नतीजे विपक्षी गठबंधन के लिए काफी चौंकाने वाले हैं और विपक्षी नेता रिजल्ट की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। इससे उलट महायुति इसे जनता भरोसा बता रही है। महाराष्ट्र चुनाव के परिणामों को लेकर सोशल मीडिया मीम्स वायरल हो रहे हैं। यूजर्स बता रहे हैं कि महाराष्ट्र में असली किंग मेकर कौन है?
महाराष्ट्र में तेजी से सामने आ रहे नतीजों से कहा जा सकता है कि इस बार के चुनाव में भाजपा, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की एनसीपी सरकार बना रही है, लेकिन ये जीत सत्ताधारी पार्टी की नहीं बल्कि लड़की बहिन योजना की है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि न शिंदे, न अजित और न ही फडणवीस... बल्कि महाराष्ट्र सरकार की लड़की बहिन योजना ही असली किंग मेकर है।
एक नजर मजेदार वायरल मीम्स परः
शिंदे ने भी जीत पर लाडली बहिन योजना का जिक्र किया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे ने महायुति की जीत को “ न भूतो, न भविष्यति” बताते हुए ‘लाडली बहनों, लाडले किसानों” सहित राज्य के सभी वर्गों के मतदाताओं का आभार जताया है। शिंदे ने मीडियकर्मियों से कहा, “आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं अभिनंदन करता हूं क्योंकि यह जीत जो है, महायुति की प्रचंड जीत है इसीलिए मैं तमाम मतदाताओं- मेरी लाडली बहनों, लाडले किसानों और सभी वर्ग के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने ऐसी विजयश्री प्राप्त कर ली वैसी जीत न भूत न भविष्य में हासिल होगी।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।