Hindi Newsवायरल न्यूज़ Mahakumbh Seeing the seven feet tall muscular Baba people said that he looks as if he has come straight from Satyayug

सीधे सतयुग से आए हैं; महाकुंभ में आए बाबा को देखकर बोले लोग, जानिए कौन हैं?

  • Muscular Baba: महाकुंभ में अलग-अलग बाबा अपनी खासियतों के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे ही एक अच्छी कद काठी के बाबा की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इनको देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसा लग रहा है मानो सीधे सतयुग से आए हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दुनियाभर से भक्त आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्व में कोई भी भक्त इस महाकुंभ का पर्व लेने से पीछे नहीं छूटना चाहता। इसी महाकुंभ में लोगों को एक मस्कुलर बाबा भी देखने को मिले। अपने बॉडी बिल्डर वाले शरीर पर चेहरे पर तेज की वजह से बाबा ने कुंभ में आने वाले लोगों के बीच में सुर्खियां बटोरी हैं। सोशल मीडिया पर इनकी वीडियो भी खूब वायरल हो रही हैं।

साधारण गेरुआ वस्त्र पहने, बगल में एक बड़ा झोला और गले में रुद्राक्ष की माला पहने इन बाबा को धार्मिक सभा की ओर जाता हुआ देखा जा रहा है। एक वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनके पुराने और भी कई वीडियो शेयर किए जो कि और वायरल हो गए। उनकी कदकाठी और चेहरे के तेज को देखकर कई लोगों ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो वह सीधे सतयुग से आए हैं।

कौन हैं यह बाबा?

न्यूज एजेंसी मनी कंट्रोल के अनुसार मस्कुलर बाबा के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह बाबा मूल रूप से रूस के निवासी थे। आज से करीब 30 साल पहले उन्होंने हिंदू धर्म के बारे में सीखा और फिर इसे अपना लिया। अपने शिक्षक के करियर को छोड़कर हिंदू धर्म में आए इन बाबा को नया नाम आत्मा प्रेम गिरि महाराज मिला, वर्तमान में लोग इन्हें इसी नाम से जानते हैं।

सात फीट लंबे आत्मा प्रेम गिरी रूस से आकर नेपाल में रहते हैं और पूरे देश में घूमते हुए हिंदू धर्म की कहानियों और उसका प्रचार प्रसार करते हैं। आत्मा प्रेम गिरी महाराज एक फेमस हिंदू बाबा पायलट बाबा के पूर्व शिष्य हैं और वर्तमान में जूना अखाड़े के सदस्य हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें