सस्ते में मिल रहा था लग्जरी हर्मीस बैग,महिला ने खरीदा, घर पहुंच कर उड़े होश; वीडियो वायरल
कनाडा की एक महिला को एक दुकान से केवल 9 डॉलर में दुनिया के सबसे महंगे बैग ब्रांडों में से एक हर्मीस का बैग मिल गया। महिला ने उसे जल्दी से खरीद लिया, लेकिन जब घर पहुंचकर उसे सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए। अब सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल है।
कनाडा के विन्निपेग में एक महिला एक थ्रिफ्ट स्टोर में खरीददारी करने के लिए पहुंची तो उसे एक बैग दिखाई दिया। महिला ने पास जाकर देखा तो यह इस बैग के ऊपर फ्रांस की मशहूर लग्जरी बैग बनाने वाली कंपनी का लोगो लगा हुआ था। इसकी कीमत केवल 9डॉलर लिखी हुई थी। महिला को लगा कि जैसे उसने जिंदगी का सबसे बेहतर सौदा कर लिया है। हालाँकि न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब से जांच करने पर महिला को पता चला कि इस बैग में एक गंभीर समस्या है। घर जाकर महिला ने जब इस बैग की अच्छे से जांच की तो पता चला कि यह नकली है।
फ्रांस का लग्जरी बैग ब्रांड है हर्मीस, लाखों में होती है कीमत
हर्मीस बैग अपने आप में दुनिया के सबसे लग्जरी ब्रांड़ों में से एक है। इनकी कीमत हजारों डॉलर में होती है। इसकी सबसे शुरुआती कीमत का बैग लगभग 10हजार डॉलर का है।
टिकटॉक पर इस महिला ने एक पोस्ट किया, जिसमें वह एक स्टोर में बैग देखती हुई दिख रही है, तभी अचानक से उसे एक लाल चमड़े का बैग दिखाई देता है, जिसे वह बेहद जाना पहचाना समझती है और जब वह उस पर लगा लोगो देखती है तो उस पर हर्मीस लिखा हुआ होता है। वह एक दम से खुश हो जाती है कि महज 9 डॉलर में हर्मीस का बैग खरीद लेगी। वीडियो में महिला कहती है कि यह हर्मीस का बैग है, इस पर थोड़ा सा दाग है लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है। बाद में घर पहुंचने के बाद उसे एहसास हुआ कि वह नकली है।
आउटलेट से बात करते हुए महिला ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि वह बैग नकली निकला, उसका चमड़ा बहुत अच्छा था, वह अच्छी क्वालिटी का लग रहा था। मैं पहले भी उस स्टोर से लुई वुईटन और चैनल बैग खरीद चुकी हूं इसलिए मुझे लगा कि यह भी एक असली बैग है।
लोगों ने खूब किए कमेंट
महिला की इस वीडियो पर लोगों ने अपने हिसाब से कमेंट भी किए हैं। अधिकांश लोगों का मानना है कि महिला जिन बैगों को ढूंढ़ रही थी वह केली और हर्मीस बिर्किन हैं। यह दोनों दुनिया के सबसे महंगे बैग ब्रांड हैं। यह बहुत कम तो नहीं हैं लेकिन इतने आसान भी नहीं हैं कि आप ऐसे ही राह चलते इन्हें खरीद लें।
एक और यूजर ने लिखा कि इस ब्रांड के डिजायनर अपनी विशिष्टता को बनाए रखने के लिए कुछ ही बैग बनाते हैं। इस बैग के लिए वेटिंग लिस्ट होती है। इसको यह ऐसे ही किसी स्टोर पर नहीं मिल सकता। जब आप एक बार इसको बुक करते हैं तो आपको खरीदना ही पड़ता है फिर चाहे यह आपकी पसंद हो या न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।