Hindi Newsवायरल न्यूज़ L and T chairman Subrahmanyan comments on 90 hour work week says How long can you stare at your wife

घर पर बीवी को ही निहारोगे, रविवार को भी ड्यूटी करो; बिजनेसमैन सुब्रह्मण्यन की 90 घंटे काम की सलाह

  • 6 डे वर्किंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मशहूर उद्योगपति और एलएंडटी के चेयरमैन सुब्रह्मण्यन ने बड़ी अजीब सलाह दी। कहा- घर पर बीवी को ही निहारोगे न, रविवार को भी ऑफिस आओ और काम करो।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on

मशहूर बिजनेसमैन और एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने हफ्ते में 90 घंटे काम की सलाह दी। उन्होंने अजीबो-गरीब तर्क दिया कि घर पर रहकर बीवी को ही निहारोगे न, इसलिए रविवार को भी काम पर आओ। सुब्रह्मण्यन ने यह टिप्पणी तब की जब उनसे कंपनी की 6 डे वर्किंग नीति के बारे में पूछा गया।

वर्किंग ऑवर को लेकर इस बहस की शुरुआत सबसे पहले इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने की थी। उन्होंने हफ्ते में 70 घंटे ड्यूटी का सुझाव दिया था। हालांकि, सुब्रह्मण्यन ने एक कदम आगे जाकर कहा कि सप्ताह में 90 घंटे काम होना चाहिए। एक वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं, मुझे दुख है कि वे रविवार को काम नहीं करा सकते हैं, मुझे अच्छा लगेगा कि अगर संडे को भी काम किया जाए।

उन्होंने विवादास्पद बयान दिया, "आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे?" उन्होंने कर्मचारियों से घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा, "घर पर बैठकर क्या करते हो? कब तक अपनी पत्नी को निहारते रहोगे? चलो, दफ्तर जाओ और काम शुरू करो।"

अपनी बात को सही बताते हुए सुब्रह्मण्यन ने एक चीनी व्यक्ति के साथ हुई बातचीत का किस्सा सुनाया। उनके अनुसार, उस व्यक्ति ने दावा किया था कि चीन संयुक्त राज्य अमेरिका से आगे निकल सकता है क्योंकि चीनी कर्मचारी प्रति सप्ताह 90 घंटे काम करते हैं जबकि अमेरिकी 50 घंटे काम करते हैं। वो आगे कहते हैं, "अगर आपको दुनिया में शीर्ष पर रहना है, तो आपको सप्ताह में 90 घंटे काम करना होगा। चलिए, दोस्तों आगे निकलते हैं।"

समूह ने किया बयान का बचाव

एलएंडटी समूह ने चेयरमैन के बयान का बचाव करते हुए कहा कि हम राष्ट्र-निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध हैं। CNBC-TV18 को दिए बयान में एलएंडटी के प्रवक्ता ने कहा- कंपनी में राष्ट्र-निर्माण हमारे जनादेश के मूल में है। आठ दशक से अधिक समय से हम भारत के इंफ्रा, उद्योग और तकनीकी क्षमताओं को नया रूप दे रहे हैं। हमारा मानना ​​है कि यह भारत का दशक है। विकसित राष्ट्र बनने के हमारे दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सामूहिक समर्पण और प्रयास की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:आग खिलाना, बंद आंख से कुदवाना; कर्मियों पर ऐसे प्रयोग क्यों कर रही चीनी कंपनियां

सुब्रह्मण्यन का यह वीडियो सबसे पहले Reddit पर शेयर किया गया था। इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई यूजर उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं। लोग उनके इस बयान को कर्मचारियों के शोषण से जोड़ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि घर पर पत्नी को निहारने वाली बात उन्हें हजम नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें