20 किलोमीटर बढ़ जाओ, कॉक्स बाजार हमारा; कैसे मिल सकता है नॉर्थ-ईस्ट को अपना बंदरगाह? क्या बोले खान सर
- खान सर ने तंज कसते हुए कहा कि यूनुस चीन जाकर बयान दे रहे हैं कि नॉर्थ ईस्ट के पास समुद्र नहीं है। काश भारत में धार्मिक मुद्दे न होते तो हमारा 26 किलोमीटर का चिकन नेक बांग्लादेश के अंदर 50 किलोमीटर तक होता।

मशहूर एजुकेटर और सोशल मीडिया स्टार खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में शिरकत करते हुए खान सर ने भारत की विदेश नीति, खासकर पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि उनके आने के बाद भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि और कूटनीति में जबरदस्त बदलाव आया है। हालांकि, साथ ही ये भी जोड़ा कि हमारे आस-पास के कुछ पड़ोसी देश चुनौतियां पैदा कर रहे हैं।
इस पॉडकास्ट में खान सर ने बांग्लादेश की अस्थायी सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के उस बयान पर तीखी टिप्पणी की जिसमें यूनुस ने कहा था कि "भारत के नॉर्थ ईस्ट के पास कोई बंदरगाह नहीं है", खान सर ने दो टूक कहा, "20 किलोमीटर बस त्रिपुरा से बढ़ने की देर है। काम खत्म, कॉक्स बाजार सब हमारा हो जाएगा। सेवन सिस्टर्स को अपना बंदरगाह मिल जाएगा।"
मोहम्मद यूनुस के बयान पर क्या बोले खान सर
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये मौका भारत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वक्त बांग्लादेश में स्थायी सरकार नहीं है। उन्होंने कहा, "हम 20 किलोमीटर भी बांग्लादेश के अंदर नहीं जा सकते तो क्या कर सकते हैं?" इस बात को कहते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति के कई उदाहरण भी गिनाए, जिसमें चीन का तिब्बत पर कब्जा, अमेरिका का सद्दाम हुसैन पर हमला और अफगानिस्तान की हालत, साथ ही पुतिन की रणनीति का जिक्र किया।
खान सर ने तंज कसते हुए कहा कि यूनुस चीन जाकर बयान दे रहे हैं कि नॉर्थ ईस्ट के पास समुद्र नहीं है। "काश भारत में धार्मिक मुद्दे न होते तो हमारा 26 किलोमीटर का चिकन नेक बांग्लादेश के अंदर 50 किलोमीटर तक होता।" इस पर जब राज शमानी ने कहा कि भारत की फिलॉसफी कभी किसी और देश पर कब्जा करने की नहीं रही, तो इस पर खान सर ने जवाब दिया, "बांग्लादेश कौन सा दूसरा देश है? हमारा है बांग्लादेश। अगर हम पूरा भी ले लें तो कोई बवाल नहीं होगा।" उन्होंने इसे दार्शनिक अंदाज में समझाते हुए कहा, "अगर हमारा पर्स गिर गया हो और बस आगे चली जाए, तो क्या हम अपना पर्स उठाने के लिए वापस नहीं जाएंगे?"
खान सर की दो टूक
खान सर ने अंत में कहा, "दादा हम हैं बांग्लादेश के, बाप पाकिस्तान के हैं। तो दादा बूढ़ा हो जाए तो क्या अपना हक छोड़ देगा?" उन्होंने अपनी बात को इस तर्क पर खत्म किया कि विदेश नीति में हर चीज जायज है, बस वक्त और ताकत की समझ होनी चाहिए। खान सर का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।