Hindi Newsवायरल न्यूज़ Karnataka education minister does not know Kannada student statement creates uproar Madhu Bangarappa

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री को नहीं आती कन्नड़, भरी सभा में छात्र की बात से मचा बवाल

  • मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार में शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा फ्री ऑनलाइन कोर्स में शामिल हुए थे। यह कोर्स जेईई और नीट जैसे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे करीब 25 हजार छात्रों के लिए लॉन्च किया गया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on

कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री एक छात्र के सवाल पर भड़क गए। नौबत यहां तक आ गई कि उन्होंने छात्र के खिलाफ मंच से कार्रवाई तक की मांग कर दी है। खबर है कि छात्र ने सवाल उठा दिए थे कि मंत्री को कन्नड़ नहीं आती है। इधर, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता की कार्रवाई की मांग पर सवाल उठाए हैं।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार में शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा फ्री ऑनलाइन कोर्स में शामिल हुए थे। यह कोर्स जेईई और नीट जैसे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे करीब 25 हजार छात्रों के लिए लॉन्च किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीच में आवाज आती है जिसमें छात्र कह रहा है, 'शिक्षा मंत्री कन्नड़ नहीं जानते हैं।' इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'क्या, कौन है यह, मैं क्या उर्दू बोल रहा हूं।' उन्होंने कहा, 'प्लीज इसे रिकॉर्ड करें और उसके खिलाफ कार्रवाई करें। यह बहुत ही बेवकूप है। शिक्ष और बीईओ को कहें कि इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया जाए। मैं शांत नहीं बैठूंगा।'

भाजपा के आरोप

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'क्या मधु बंगारप्पा ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था कि वह कन्नड़ नहीं जानते हैं? जिस छात्र ने उन्हें याद दिलाया, कर्नाटक कांग्रेस उसे क्यों सजा दे रही है। वो यहां क्या हासिल करना चाहते हैं। कांग्रेस से और क्या उम्मीद की जा सकती है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें