Hindi Newsवायरल न्यूज़ Her hair is very irritating boys are unhappy with the girls sitting in front put a strange demand in front of the madam

उनके बाल बहुत परेशान करते हैं; आगे बैठीं लड़कियों से दुखी हैं लड़के, प्रिंसीपल के सामने रखी अजीब सी डिमांड

दिल्ली के एक स्कूल के बच्चों ने अपनी टीचर को लिखित में एक अर्जी दी है। इन बच्चों ने अपनी टीचर से गुहार लगाई है कि लड़कियों के लिए अलग लाइन कर दीजिए। लड़कों ने इसके लिए एक वजह भी बताई है। यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 04:38 PM
share Share

दिल्ली के एक स्कूल में छात्रों के एक समूह ने लड़कियों को अलग लाइन में बैठाने के लिए प्रिंसीपल को एक ऑफिशियल आवेदन दिया है। लड़कों ने दावा किया कि उनकी कक्षा में लड़कियां हर लाइन में पहली दो सीटों पर कब्जा कर लेती हैं और उन्हें बैठने नहीं देती हैं। वह पीछे बैठते है तो लड़कियों के बाल उन्हें परेशान करते हैं। इस मजाकिया एप्लीकेशन ने सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया।

एक सोशल मीडिया यूजर ने लैटर की तस्वीर ऑनलाइन साझा करते हुए लिखा कि मेरा छोटा भाई और उसकी क्लास के लड़के एक अलग लाइन में बैठना चाहते हैं। प्रिंसीपल के लिए लिखे गए इस आवेदन में लिखा है कि हम सभी लड़के आपसे अनुरोध करते हैं कि आप लड़कियों को एक अलग लाइन दे दें क्योंकि वे लाइनों की पहली दो सीटों पर कब्जा कर लेती हैं। इसमें कहा गया कि जो लड़के, लड़कियों के पीछे बैठते हैं उन्हें लड़कियों के लंबे बाल परेशान करते हैं, बाल बार-बार उनकी डेस्क तक आते हैं। इस एप्लीकेशन पर उस दिन क्लास में मौजूद लड़कों के साइन भी हैं।

सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद से एप्लिकेशन को लोगों द्वारा लगातार पसंद किया जा रहा है। लोग इस पर अपने-अपने हिसाब से कमेंट कर रहे हैं।

लोगों ने इस पोस्ट पर लिए मजे, कहा- बाद में कहेंगे साथ बैठना है

इस पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि प्रिंसीपल जरूर इस लैटर को पढ़ने के बाद बहुत जोर से हंसी होंगी, आपका भाई बहुत क्यूट होगा। एक और यूजर ने लिखा कि यह मेरे द्वारा लिखी गई एप्लीकेशन से कहीं बेहतर है। तो एक यूजर ने बच्चों को मीम्स की भाषा में “चैड बॉयस इन मेकिंग” लिखा।

एक यूजर ने लिखा की अलग बैठने की वजह बहुत ही वाजिब है कोई भी अपनी किताब में बाल नहीं चाहता। मैं भी अपने स्कूल के दिनों में लड़कियों के बालों से बहुत परेशान रहता था। इसने मुझे पुराने दिनों की याद दिला दी।

एक ने लिखा कि मैं सोच रहा हूं कि कैसे उन लड़कों ने यह बात आपस में शेयर की होगी, और फिर जिसकी इंग्लिश सबसे सही होगी उसको लिखने को कहा गया होगा। क्योंकि लैटर प्रिंसीपल मैडम के पास जाना है तो गलती की तो कहीं कोई गुंजाइश भी नहीं होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें