Hindi Newsवायरल न्यूज़ Has Jaya Kishori started modeling What is the truth behind this viral glamorous picture

Jaya Kishori: जया किशोरी करने लगी हैं मॉडलिंग? इस फोटो की क्या है सच्चाई

  • Jaya Kishori: कई यूजर्स ने एक ग्लेमरस फोटो शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर जया किशोरी की है। वायरल हो रही फोटो में नजर आ रही महिला लाल कलर के आउटफिट में हैं और फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 08:14 AM
share Share
Follow Us on

Jaya Kishori: कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक बार फिर चर्चा में हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह मॉडलिंग करने लगी हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर किशोरी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले वह कथित तौर पर लाखों रुपये के हैंडबैग को लेकर भी खासी चर्चा में रही थीं।

क्या दावा

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने एक ग्लेमरस फोटो शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर जया किशोरी की है। वायरल हो रही फोटो में नजर आ रही महिला लाल कलर के आउटफिट में हैं और फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं। kiran gurjar doi नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मोह माया त्याग दो कहने वाली कथावाचक जया किशोरी, मॉडल शूट करवा रही है…।'

फोटो: X

जांच में क्या मिला

जब पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जया किशोरी के आधिकारिक पेज पर देखा गया, तो ऐसी कोई भी फोटो नजर नहीं आई। जब इंटरनेट पर उपलब्ध AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से जांच की गई, तो पता चला कि काफी संभावनाएं हैं कि तस्वीर एआई की मदद से तैयार की गई है। sightengine के नतीजे बताते हैं कि 99 फीसदी संभावनाएं हैं कि फोटो AI से बनाई गई है।

साथ ही तस्वीर को ध्यान से देखने पर नजर आता है कि नजर आ रही महिला के दोनों हाथों की उंगलियां असमान्य लग रही हैं।

Sightengine

hivemoderation की वेबसाइट पर तस्वीर की जांच की गई, तो यहां भी कहा गया कि फोटो बनाने में डीपफेक या AI की मदद लिए जाने की संभावनाएं हैं।

hivemoderation

बैग पर हुआ था विवाद

हाल ही में किशोरी का एक फोटो और वायरल हुआ था, जिसमें वह लग्जरी ब्रांड डियोर का बैग रखे हुए नजर आ रही थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसपर उन्होंने कहा था, 'बैग को कस्टमाइज कराया गया है। इसमें कोई चमड़ा नहीं है और कस्टमाइजेशन का मतलब है कि इसे मेरी इच्छा के हिसाब से तैयार किया गया है।' उन्होंने कहा, 'मेरा नाम भी इसपर है। मैंने कभी भी चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया और न ही करूंगी...।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें