UPSC क्लियर कराने के लिए धरती पर प्रकट हो गए हनुमान जी? लोग बोले- लानत है अगर…
- जब से सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आया है, लोग इस कथित ऑनलाइन टीचर पर भगवान का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि लोग पैसा कमाने के लिए क्या-क्या कर रहे हैं?
जब से ऑनलाइन तमाशा शुरू हुआ है, सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने और पैसा कमाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे हैं। ऑनलाइन क्लासेस का भी ट्रेंड काफी बढ़ा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर hanuman ias class खूब ट्रेंड हो रहा है। एक शख्स हनुमान जी के गेट-अप में आता है और लोगों को आईएएस बनने की शिक्षा देता है। इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो लोगों कौ नैतिकता और देश की राजनीति पर ज्ञान भी देता नजर आ रहा है। इसके वीडियो पर लोग तरह -तरह के कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इस तरह के स्टंट को बकवास और भगवान का अपमान करने वाला बताया है।
जब से सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आया है, लोग इस कथित ऑनलाइन टीचर पर भगवान का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि कैसे पैसा कमाने के लिए लोग क्या-क्या कर रहे हैं? अपने धंधे को चलाने का यह हथकंडा बहुत ही बुरा है। इस शख्स के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कभी यह लोगों को सिंधु सभ्यता के बारे में बताता है तो अगले वीडियो में लोगों को नैतिकता, चरित्र और राजनीति पर ज्ञान दे रहा है।
वीडियो में शख्स कहते हुए दिख रहा है कि "मेरा इस चैनल को लाने का मकसद यह है कि लोग आजकल नैतिकता और चरित्र भूल गए हैं। इस समाज में शिक्षक, सेना और डॉक्टर्स को कभी भी राजनीति में नहीं आना चाहिए, जब तक वो नौकरी पर हैं। हां इसके बाद जा सकते हैं।" अगले ही पल वो कहते हुए दिखता है, "वैसे तो हमारे देश में कई राजनीतिक पार्टियां हैं, जिनमें कोई पैसा कमाने आया है, कोई समाज का भला करने तो कोई सत्ता के लालच के लिए। लेकिन जब कोई विदेशी ताकत हम पर बुरी नजर डाले तो सारी पार्टियों को मिलकर उस विदेशी ताकत का मुकाबला करना चाहिए, क्योंकि हम हैं तो एक ही देश के न।"
इसके वीडियोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Miss suryal नामक यूजर ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है- प्रणाम सर जी। इसके वीडियो कम से कम 17 हजार बार देखे जा चुके हैं और सैकड़ों लोग कमेंट कर चुके हैं।
इस शख्स के वीडियो पर लोगों के तरह के तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''हनुमान जी तुम्हें सारी यूपीएससी दिखा देंगे, उन्हें लगता है कि भगवान का नाम जपने से आप कुछ भी कर सकते हैं, क्योंकि वह उनके पास जरूर आएंगे। बिल्कुल भी तनाव न लें। यूपीएससी यह सब ठीक कर देगा, बस इस शिक्षक से सीखें।''
एक अन्य यूजर ने लिखा, "यदि आप अभी भी पढ़कर IAS न बन पाओ तो लानत है आप पर ! Hanuman JI IAS CLASSES आपके लिए लेकर आए हैं जहां आपको स्वयं भगवान जी आकर पढ़ाएंगे, यह YouTube पर एक चैनल है जो इसी वेशभूषा में आपको IAS की तैयारी करवा रहा है। इन्हें लगता लगता है कि भगवान का नाम लेकर आप कुछ भी कर सकते हैं वह ट्रेंड में आ ही जाएगा। दरअसल यह भगवान का अपमान है जो लोगों ने अलग अलग तरीके निकाल लिए यह बेहूदा काम करने के।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।