Hindi Newsवायरल न्यूज़ Groom plays Ludo with friends phone during wedding ceremony Viral photo on social media

मंडप में बैठा दूल्हा दोस्तों संग खेलने लगा लूडो; वायरल हो गई फोटो, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुस्कान नाम की एक यूजर ने फोटो को पोस्ट करके कैप्शन में लिखा, ' इस भाई साहब की अपनी ही प्राथमिकताएं हैं।' इस पोस्ट को लाखों लोग देख चुके हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

शादियों का सीजन चल रहा है। शादी-ब्याह की तैयारियों में लोग व्यस्त हैं। इन दिनों शादी समारोह से जुड़ी तमाम खबरें भी सामने आ रही हैं जिनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा होती है। ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें दूल्हा लूडो खेलता नजर आ रहा है। यह देखकर लोग हैरान हैं और उन्हें हंसी भी आ रही है कि आखिर कोई शादी से जुड़ी रस्मों के दौरान लूडो कैसे खेल सकता है। मगर, यहां तो सच में ऐसा हो रहा है। दूल्हा अपने कुछ दोस्तों के साथ लूडो खेलने में मस्त है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुस्कान नाम की एक यूजर ने फोटो को पोस्ट करके लिखा, 'इस भाई साहब की अपनी ही प्राथमिकताएं हैं।' इस पोस्ट को लाखों लोग देख चुके हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। इस वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि दूल्हा मंडप में बैठा हुआ है। शादी से जुड़ी रस्में जारी हैं और दूल्हा अपने दो दोस्तों के साथ ऑनलाइन लूडो गेम में मशगूल है। उसके हावभाव को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वह लूडो खेलने को लेकर काफी गंभीर है। उसके दोस्त भी मजे से साथ दे रहे हैं।

लूडो नहीं रुकना चाहिए, क्या-क्या बोले यूजर्स

वायरल फोटो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने इस पर कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इसका इंटरेस्ट शादी में नहीं लूडो में है।' दूसरे व्यक्ति ने कहा कि लूडो नहीं रुकना चाहिए। ऐसे ही एक यूजर ने कहा कि आखिर टाइम पास के लिए कुछ तो करना पड़ेगा। विनी नाम की यूजर ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि हद हो गई है। एक शख्स ने दूल्हे को लूडो लवर बताया है। इसके अलावा बहुत से लोगों ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है। यह फोटो एक्स के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें