बाढ़ के बीच दादा बने सुपरहीरो, पोते-पोतियों के साथ वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दादा अपने पोते-पोतियों के साथ बाढ़ के पानी को खेल के मैदान में बदलते हुए नजर आ रहे हैं।
चेन्नई में चक्रवात फेंगल के कारण हुई भारी बारिश और जलभराव के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। इस वीडियो में एक दादा अपने पोते-पोतियों के साथ बाढ़ के पानी को खेल के मैदान में बदलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि घर का आंगन पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। ऐसे में दादा ने बच्चों का मूड बदलने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला। उन्होंने एक राफ्ट बोट को अपने स्कूटर से बांधा और पानी से भरे आंगन में बच्चों को घुमाने लगे। बच्चों की हंसी और खुशियां इस वीडियो में साफ झलक रही हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "दादा और उनके पोते-पोती। चेन्नई, चक्रवात।" गौरतलब है कि चेन्नई में जहां एक ओर बाढ़ ने लोगों की परेशानियां बढ़ाई हैं, वहीं इस वीडियो ने यह दिखा दिया कि मुश्किल हालात में भी खुशी के पल कैसे ढूंढे जा सकते हैं। दादा-पोते-पोतियों का यह पल न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि लोगों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना चुका है।
वीडियो पोस्ट होने के 24 घंटों के भीतर इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया। कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी और खूब सारे कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, "दादा पोते-पोतियों के पहले दोस्त होते हैं और पोते-पोतियां दादा के आखिरी।" दूसरे ने कहा, "कभी नहीं सोचा था कि चक्रवात इतना मजेदार भी हो सकता है।" इस वीडियो को देखने के बाद आपदा में अवसर का जिक्र करते हुए कई यूजर्स ने लिखा, "यह सच में 'आपदा में अवसर' का सटीक उदाहरण है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह वीडियो बहुत प्यारा है!"
यहां देखें वायरल वीडियो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।